Loading...
अभी-अभी:

छात्रों ने कॉपियां गलत जांचने को लेकर किया हंगामा, परीक्षा नियंत्रक से की शिकायत

image

Feb 27, 2019

विकास सिंह सोलंकी- 200 से ज्यादा बच्चों को ए टी के टी देने के मसले को लेकर भेरूलाल पाटीदार कॉलेज महू से छात्र इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पहुँचे। बीएससी 5वें सेमेस्टर के छात्रों ने कॉपियां गलत जांचने को लेकर जमकर की नारेबाजी। हालांकि परीक्षा नियंत्रक से शिकायत के बाद ये आश्वासन दिया गया है कि अगले 10 दिनों में दोबारा से पूरी कॉपी जांची जाएंगी।

10 दिनों में सभी कॉपियों के री-चेकिंग की बात परीक्षा नियंत्रक ने कही

महू के भेरूलाल पाटीदार कॉलेज से बड़ी संख्या में पहुंचे छात्रों ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी कीष छात्रों का कहना है कि  गणित तथा कंप्यूटर विषय में 200 से ज्यादा बच्चों को ए टी के टी दी गयी हैं, जो कि संभव नहीं है। इस मसले पर परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी से शिकायत की गई है। बावजूद उसके केवल गणित की कॉपियां ही दोबारा जांच करवा पाने का आश्वासन दिया गया है। हालांकि अगले 10 दिनों में सभी कॉपियों के री-चेकिंग की बात परीक्षा नियंत्रक ने कही है, लेकिन छात्र इससे असन्तुष्ट नज़र आ रहे हैं।