Loading...
अभी-अभी:

बड़वानीः सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे निर्माणाधीन पुलिया का गृहमंत्री और प्रभारी मंत्री ने किया औचक निरीक्षण

image

Jun 14, 2019

सचिन राठौड़- एक बार फिर हुआ है स्वराज एक्सप्रेस की खबर का असर। सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे निर्माणाधीन पुलिया की कांग्रेस जिला अध्यक्ष द्वारा शिकायत मिलने पर, गृहमंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री के औचक निरीक्षण के बाद सेतु निगम के एसडीओ व अधिकारी जांच करने पहुंचे। जिला अध्यक्ष बोले घटिया निर्माण हो रहा है, एक जांच का सेम्पल हमें भी दिया जाए।

जिले में सेतु निगम द्वारा 46 करोड़  की लागत से करीब  10 पुल पुलिया बनाए जाने के काम की शिकायत लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विरेंद्र सिंह दरबार, योजना आयोग की बैठक में गृह मंत्री बाला बच्चन और प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी साधो के पास पहुंचे। शिकायत करने के बाद कल रात विजयलक्ष्मी साधो और गृहमंत्री ने निर्माणाधीन पुलिया का औचक निरीक्षण किया था और मौके से तत्काल कलेक्टर को घटिया सामग्री की जांच के निर्देश दिए थे।  जिसके बाद प्रशासन सख्त नजर आया और निर्माणाधीन पुलिया की सामग्री के आसपास पुलिसकर्मी तैनात किये गए ताकि सामग्री को उठाया ना जा सके। वहीं राजपुर एसडीएम और सेतु निगम के एसडीओ द्वारा मौके पर पहुंचकर सामग्री से रेत आदि के सैंपल लिए गए हैं।

काम बंद किए जाने के निर्देश के बाद भी सेतु निगम द्वारा काम किया गया कांग्रेस जिला अध्यक्ष का आरोप है कि काम बंद किए जाने के निर्देश के बाद भी सेतु निगम द्वारा काम किया गया। जिसकी हमने  शिकायत थाने पर की है।  उन्होंने यह भी कहा कि रेत आदि के सैंपल लिए जाने के साथ ही जो स्ट्रक्चर बन चुका है, उसकी भी जांच हो और उसका एक सैंपल हमें भी दिया जाए ताकि हम इसकी जांच करवा सके। वहीं उन्होंने सेतु निगम के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुये पुलिया के घटिया निर्माण करने की बात कही है। वही सेतु निगम के एसडीओ पी आर कनाथे का कहना है कि सैंपल की जांच करवाई जाएगी और अगर कोई भी कमी होगी तो हम उसको दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। रेत के बारे में उनका कहना है कि 210 किलोमीटर दूर रेत आ रही है। अगर कोई अन्य जगह भी होगी तो वहां से हम रेत लाने की कोशिश करेंगे। वहीं देरी से आने पर कहा कि जैसे ही कलेक्टर साहब द्वारा सूचना मिली, मौके पर आ गए। ज्ञात हो कि इस खबर को मीडिया ने प्रमुखता से चलाया था जिसके कारण आनन फानन में जवाबदार मौके पर पंहुचे।