Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंदः मुसीबत में घिरे किसान, सामने आया रोजी रोटी का संकट

image

Jun 14, 2019

पुरषोत्तम पात्र- गरियाबंद में तेल नदी के किनारे बसे 15 गॉव के 400 किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट खडा हो गया है। ये किसान अब मजदूर बनने के कागार पर पहुंच चुके हैं। किसानों के पास अब खेती करने लायक जमीन नहीं बची। किसानों की जमीन का नदी के बहाव में कटाव हो चुका है। उनकी जमीन अब नदी की शक्ल में तब्दील हो चुकी है। सबसे ज्यादा नुकसान करचिया गॉव के किसानों को हुआ है। यहॉ के लगभग सौ किसानों की सवा सौ एकड़ जमीन का कटाव हो चुका है। 

किसानों के पास खेती करने लायक जमीन नहीं बची

ग्रामीणों के मुताबिक पिछले 10 साल से जमीन का कटाव जारी है। इसको रोकने और मुवावजे के लिए उन्होंने कई बार राजस्व विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया, मगर उनकी बात को हमेशा अनसुना कर दिया गया। किसानों ने बताया कि अब उनके पास खेती करने लायक जमीन नहीं बची। जिसके चलते उनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो चुकी है। कुछ किसान तो दूसरे प्रदेशों में पलायन तक करने पर मजबूर हैं। वहीं राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कटाव होने की बात स्वीकार कर रहे हैं। साथ ही ऐसी स्थिति में शासन द्वारा किसानों को कई प्रकार की सुविधाएं मिलने का दावा भी कर रहे हैं, मगर गरियाबंद के इन किसानों को 10 साल से इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया।