Jul 21, 2020
विनोद शर्मा : कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए ग्वालियर शहर में लगाए गए सात दिन के कर्फ्यू को अब हटा दिया गया है। इसके साथ ही अब शहर के बाजारों का समय बुधवार से एक घंटे और बढ़ गया है। बता दें कि, बाजारों में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि भीड़ न लगने दी जाए। लोगों को संक्रमण से बचने के लिए मास्क व सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके साथ ही कुछ बाजारों में व्यापारिक व स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं को भी तैनात किया जायेगा।
सीएम शिवराज ने दिए निर्देश
दरअसल, सोमवार को कलेक्टोरेट में आयोजित जनप्रतिनिधियों और अफसरों की एक बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है। वहीं, सोमवार को अल्प प्रवास पर ग्वालियर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन के साथ लोगों की आर्थिक स्थिति का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए थे। भोपाल वापसी के समय हवाई अड्डे पर उन्होंने सांसद विवेक शेजवलकर और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया से इस विषय में एकांत में चर्चा भी की।
लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई कम
उसके बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को बुलाकर भी कुछ निर्देश दिए है। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों का कहना था कि कर्फ्यू लगाने का फायदा ये दिखाई दिया कि इस अवधि में संक्रमितों की संख्या कम हुई है लेकिन अब कर्फ्यू को ज्यादा नहीं बढ़ाया जा सकता है इसीलिए बाजारों को खोला जायेगा। इसके साथ ही समय एक घंटा बढ़ाए जाने के मामले में अधिकारियों की सहमति भी बन गयी है। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने भी व्यापारी संगठनों से अपील की है कि, वो अपने प्रतिष्ठान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना व्यापार करें।