Loading...
अभी-अभी:

कुरवाई आंगनबाड़ीयो के बच्चों के खाने पर भाजापा नेताओं का डाका

image

Jul 25, 2018

ज़फर शेख़ - विदिशा जिले में भारतीय जनता पार्टी का बीमा योजना के अंतर्गत लाभान्वित किसानों को बांटने का प्रोग्राम रखा गया है जिस में भीड़ बढ़ाने के लिए सरकारी तंत्र मंत्र पूरी ताकत से लग जाता है पर आज मीडिया को सरकार नया रूप देखने को मिला जब हमारी मीडिया कुरवाई के पास स्थित ग्राम भोरासा मैं आंगनबाड़ियों एवं प्राथमिक शाला में मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण करने पहुंची तो बच्चों के हिसाब से खाना काफी कम दिखाई दिया जब मीडिया ने इस बारे में आंगनवाड़ी सहायिका से बात की तो उन्होंने बताया कि आज विदिशा में भारतीय जनता पार्टी की की रैली है तो यहां से खाना बनकर रेली में जा रहा है।

भाजापा के प्रोग्राम में खाना बन कर जाता है पहले से

भाजपा कार्यकर्ताओं के खाने के लिए हर आंगनबाड़ी से 50-50 पैकेट बन कर गए हैं ये बात पता चलने के बाद जब मीडिया कुरवाई के करीब जरगंवा ग्राम पहुंची तो पता चला कि आज तो पैक्ट पैक हो कर नही गए पर इससे पहले हर प्रोग्राम में खाना बन कर जाता है एक ओर सरकार बड़ी बड़ी बाते कर रही है वही इस तरह के मामले सरकार की पोल खोलते नज़र रहे है कि मासूम बच्चों के खाने पर भी भाजापा के लोग डाके डाल रहे है।

शिक्षको द्वारा दिया गया आदेश

भोरासा प्राथमिक शाला में नियुक्त शिक्षक कोमल सिंह से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा हमें जानकारी है इसका पैसा समूह वालों के खाते में आता है लेकिन जब समूह के अध्यक्षो से इस संबंध में बात की तो उन्होंने इस बात से साफ इनकार किया उनका कहना था कि शिक्षको द्वारा ही हमें आदेश दिया जाता है कब कितनों लोगो का खाना बनकर कहा जाएगा।

नही की गई कोई कार्यवाही

इस संबंध में जब बी आर सी लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने बताया कि जिला सीईओ का आदेश था ताकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए स्व सहायता समूह से खाने के पैकेट बना कर भेजे जाए इस संबंध में जब अनुविभागीय अधिकारी अनिल कुमार जैन से मीडिया ने फोन पर चर्चा की तो उन्होंने कहा इस बारे में जिला कार्यालय में बात करें और फोन काट दिया।