Loading...
अभी-अभी:

नरसिंहगढ़ः प्रशिक्षण से अपना कौशल विकास कर रहे हैं शिक्षक

image

Jul 31, 2019

सुरेश नागर- शिक्षक प्रशिक्षण में बीआरसी नरसिंहगढ़ पर प्राथमिक शाला शिक्षक कक्षागत शिक्षण में प्रभावी तौर पर कैसे काम करें, यह कौशल सीख रहे हैं। प्रशिक्षण में शाला सिद्धि हमारी शाला ऐसी हो के संबंध में आयाम मानक स्व मूल्यांकन आय मूल्यांकन तथा कार्य योजना निर्माण तथा कार्यान्वयन को समुचित प्रक्रिया पर समझ बनाई जा रही है।

साथ ही पास्को एक्ट, यातायात के नियम से संबंधित दी जाती है जानकारी

इसी प्रकार दक्षता संवर्धन के अंतर्गत भाषा व गणित की कक्षावार बच्चों की समुचित दक्षता प्राप्त करने के लिए शाला स्तर पर समूह शिक्षा तथा इसमें किस प्रकार टीचर हैंडबुक का इस्तेमाल कर बच्चों को अवधारणा स्पष्ट करना है। फिर किस प्रकार अभ्यास पुस्तिका पर कार्य करवाना है, इसकी समझ सभी शिक्षकों करवाई जा रही है। साथ ही पास्को एक्ट, यातायात के नियम तथा अन्य प्रेरक वीडियो तथा सफलता की कहानियों के जरिए शिक्षकों को शालाओं में गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर बीआरसी सुवालाल जाट प्रशिक्षण प्रभारी सुरेंद्र सिंह भदोरिया प्रशिक्षक के रूप में वनिता गुप्ता, हरिओम शर्मा आदि शामिल हुये।