Loading...
अभी-अभी:

कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ टेकरी सरकार महाजन्मोत्सव

image

Apr 17, 2019

हृदेश पाठक : पिछोर सिद्ध शक्ति हनुमान पीठ टेकरी सरकार मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया है। मंगलवार को विशाल कलश यात्रा टेकरी सरकार मंदिर से प्रारंभ होकर पिछोर के प्रमुख मार्ग डाक बंगला बस स्टैंड कॉलेज चौराहा अस्पताल रेंज मार्केट राजा महादेव बड़ा बाजार और पाठक मोहल्ला से होती हुई निकाली गई।

बता दें कि इसमें सैकड़ों किशोरियों महिलाओं के साथ युवाओं बच्चों और वृद्धजनों व कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कलश यात्रा में घोड़ों पर सवार सिंहासन पर विराजमान देवी देवताओं की झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया। इस बार आज सुप्रसिद्ध कथाकार प्रेमभूषण महाराज अयोध्या द्वारा श्री राम कथा का संगीतमय प्रवचन किया जाएगा कार्यक्रम हेतु बड़े स्तर पर सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है।

इसी क्रम में हर शाम विभिन्न तरह के संगीतमय कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। वहीं 19 अप्रैल को हनुमान प्राकट्योत्सव पर हनुमान जी का भव्य श्रृंगार महा आरती महाभोग आतिशबाजी विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। ज्ञात हो कि पिछले 35 से 40 बरसों से लगातार टेकरी सरकार जन्मोत्सव का 10 दिवसीय महा महोत्सव आयोजित किया जाता रहा है। क्षेत्र के दूर-दूर तक टेकरी सरकार जन्म महामहोत्सव के कार्यक्रम की लोगों को वर्ष भर प्रतीक्षा रहती है जिसके लिए लोग आर्थिक सहयोग भी प्रदान करते हैं कथा स्थल टेकरी सरकार प्रांगण और समय दोपहर 3:00 से शाम 7:00 बजे तक रहेगा।