Loading...
अभी-अभी:

धरमपुरी क्षेत्र में जंगली सुवरो का आतंक, मक्का एवं गन्नो की फसलों को पहुंचा रहे नुकसान

image

Jul 10, 2018

धरमपुरी क्षेत्र में किसान जंगली सुवरो के आतंक से परेशान है दिन और रात में बेखौफ होकर खेतो में खड़ी फसलों को नष्ट कर क्षति पहुंचा रहे रहे है हतनावर, खतड़गाव, सुलगाव के आसपास जंगली सुवरो के संख्या दर्जनों में देखी जा रही है आये दिन गन्ना और मक्का की फसलों को निशाना बना रहे है पहले यह सुवर रात्रि के दौरान ही देखे जाते थे लेकिन अब दिन में भी झुंड के झुंड दिखाई दे रहे है।

अब तो आलम यह हो गए है कि किसान अब खेतो मे भी जाने से डरने लगे है वही फसलों की सुरक्षा के लिए खेतो में आतिशबाजी की जा रही है किसानो का कहना है कि दो तीन वर्षों से सुवरो का आतंक है झुंड बनाकर आते है और फसलों को चट कर जाते है जंगली सुवरो से निजात दिलाने के लिए पूर्व में अधिकारियों को भी अवगत कराया था किन्तु आज तक हम लोगो को जंगली सुवरो से मुक्ति नही मिली है।

जंगली सुवरो को लेकर क्षेत्र में स्थिति बड़ी गम्भीर बनी हुई है इनसे निपटने के लिए प्रशासन द्वारा किसी भी स्तर पर कोई प्रयास नही किये जा रहे है आज आलम यह है कि किसान अपनी आँखों के सामने अपनी फसलों को बर्बाद होते देख रहे है।