Loading...
अभी-अभी:

थाना रामपुर नैकिनः जप्तशुदा रेता से थाना परिसर में बैरक का हो रहा निर्माण

image

Feb 19, 2019

जनार्दन तिवारी- थाना रामपुर नैकिन परिसर में जप्त अन्य सामग्रियों का उपयोग निर्माण कार्य में किया जा रहा है। मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड से टेंडर लेने वाले ठेकेदार द्वारा जप्त किये गये रेत एवं अन्य निर्माण सामग्रियों से थाना परिसर में बैरक का निर्माण कराया जा रहा है। चर्चा के दौरान काम में लगे श्रमिकों ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि ठेकेदार द्वारा महज सीमेंट की व्यवस्था बनाई जा रही है।

ठेकेदार पर मेहरबान रामपुर नैकिन थाना प्रभारी

बताया जा रहा है कि लाखों की जप्त निर्माण सामग्री का उपयोग करने की छूट थाना प्रभारी ने अपने बरिष्ठ अधिकारियों से बिना कोई अनुमति लिए ही प्रदान कर दी है। जो कि समूचे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। थाना परिसर में करीब 1 महीने से बैरक का निर्माण कार्य किया जा रहा है। थाना परिसर में जप्त निर्माण सामग्रियों का निर्माण कार्य शुरू कराने पहुंचे ठेकेदार को उपयोग करने की पूरी छूट दी गई है। इसके एवज में ठेकेदार द्वारा बाजार दर से कम दर पर थाना प्रभारी को भुगतान किया जायेगा। जिसके चलते थाना में पदस्थ अन्य पुलिसकर्मी भी जप्त सामग्री का उपयोग करने को लेकर अंकुश लगाने में अपने आप को लाचार मान रहे हैं। ठेकेदार द्वारा बुनियाद स्तर का पूरा कार्य कराने के बाद जप्त रेत, गिट्टी का उपयोग करते हुए कुछ दीवार का निर्माण भी कराया जा चुका है। चर्चा के दौरान निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों ने बताया कि ठेकेदार के निर्देशानुसार थाना परिसर में जप्त निर्माण सामग्री का उपयोग जरूरत के अनुसार किया जा रहा है। इसमें किसी प्रकार की रोंक टोंक पुलिसकर्मियों द्वारा नहीं की जाती। निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे थाना प्रभारी के रहने तक पूरा काम आसानी से निपटाया जा सके। 

सीमेंट एवं लोहा की कम मात्रा लगा कराया जा रहा घटिया निर्माण

निर्माण का स्तर काफी घटिया रखा गया है। सीमेंट एवं लोहा की मात्रा कम लगाने की जानकारी होने के बावजूद थाना प्रभारी इसमें किसी भी प्रकार का हस्ताक्षेप करने की जरूरत नहीं समझ रहे है। ठेकेदार द्वारा थाना परिसर में आरंभ से ही बैरक का निर्माण कार्य सभी मापदण्डों को ताक पर रखकर कराया जा रहा है। जबकि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बैरक का उपयोग रामपुर नैकिन थाना पुलिस को ही करनी है। जानकारों के अनुसार बैरक का निर्माण कार्य काफी गुणवत्तायुक्त होना चाहिए। जिससे उपयोग के दौरान पुलिस को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। हैरत की बात यह है कि निर्माण एजेंसी के इंजीनियरों द्वारा भी मौके पर चल रहे कार्य की निगरानी करने की जरूरत नहीं समझी जा रही है। 

जप्त हुये रेत की जानी थी नीलामी

बड़े पैमाने पर रामपुर नैकिन थाना परिसर में रेत जप्त पड़ा है। काफी रेत थाना परिसर में डंप है, जबकि कुछ अवैध परिवहन में लगे वाहनों में भी लोड है। काफी समय से जप्त रेत की नीलामी कराने के लिए थाना प्रभारी द्वारा कोई पहल नहीं की गई। यहां तक कि अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति लेकर नीलामी कराने की जरूरत भी नहीं समझी गई है। स्पष्ट है कि थाना प्रभारी की मंशा बड़े पैमाने पर जप्त रेत की अवैध निकासी कराने को लेकर थी। बैरक का निर्माण कार्य थाना परिसर में ही शुरू हो जाने के बाद उन्हें जप्त रेता का उपयोग कराने के लिए आसानी से सुविधा मिल गई।