Loading...
अभी-अभी:

सुपर कॉरिडोर को मुख्यमंत्री ने कहा सपनो का रोड, वही किसानों ने किया हंगामा 

image

Apr 23, 2018

इंदौर के सुपर कॉरिडोर को मुख्यमंत्री ने अपने सपनो का रोड कहा था और इसी का असर यह हुआ कि इंदौर के सुपर कॉरिडोर के पास कई मल्टी स्टार कम्पनीयो ने जमीन ली और इसका काम अभी भी जारी है। साथ ही इस रोड के दोनों और जो जमीन शासन की मौजूद थी उस पर भी वही के किसानो ने कब्जा कर लिया था और सालो तक जमीन का उपयोग खेती किसानी के लिए करते रहे लेकिन सोमवार सुबह प्रशासन सरकारी जमीन पर कब्जा लेने पहुंच गया इसका असर यह हुआ कि वहा के किसानो ने प्रशासन की जमीन नपती का विरोध कर दिया और जमकर हंगामा किया।

साथ ही आरोप भी लगाए की इतने सालो से जब जमीन पर जंगल बन रहा था तो शासन और प्रशासन का एक भी नुमाइंदा इस जमीन की सुध लेने नहीं पहुंचा लेकिन जब करोड़ो की जमीन की कीमत हो गई तो जब जमीन हमसे छीनी जा रही है फ़िलहाल विवाद को देखते हुए सुपर कॉरिडोर की जिस जमीन को लेकर विवाद हो रहा था वहा पर तीन थानों की पुलिस के साथ नगर निगम के अधिकारी और प्रशासन के अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

फिलाहल काफी जदोजहद के बाद प्रशासन ने सरकारी जमीन की नपती शुरू की और जिस भी व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ था उससे खदेड़ दिया गया साथ ही जिस व्यक्ति ने जमीन पर कब्जा कर रखा था  कि यह उसकी जमीन है और सालो से वह इस जमीन पर फसल उगाते हुए आया है वही कोर्ट के आदेश के बारे में भी किसान ने प्रशासन के अधिकारीयो को जानकारी दी लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं ली और उससे जमीन पर से खदेड़ दिया।