Loading...
अभी-अभी:

नर्सेस एसोसिएशन और सूबे की सरकार एक बार फिर आमने-सामने

image

Jul 9, 2018

मध्यप्रदेश नर्सेस एसोसिएशन ओर सूबे की सरकार एक बार फिर आमने-सामने आ गयी है नर्सेस एसोसिएशन ने सरकार को लिखी चिट्टी में साफ कहा कर दिया है कि वह उनकी मांगों को पूरा करें नही तो वह 23 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चली जाएंगी नर्सेस एसोसिएशन ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए आज सांकेतिक रूप से पूरे प्रदेश में 3 घंटे का धरना और प्रदर्शन भी किया है।

इसी कड़ी में  ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में नर्सेस ने अधीक्षक के दफ्तर को घेर लिया और जोरदार प्रदर्शन किया दरअसल मप्र की नर्सेस अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही है ऐसे में नर्सेस में साफ कर दिया है कि अगर सरकार उनकी मांगों को अब भी नही मानती है तो वह 23 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगी।

नर्सेस की मुख्य मांग 7वां वेतनमान है जबकि गजराराजा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि सरकार ने उनकी मांग मान ली है जो 2017 से दिया जाएंगा वहीं नर्सेस 7वां वेतनमान 2016 से मांग रही है आपको बता दें कि मप्र में तकरीबन 25 हजार नर्सेस है, जिनमें 500 से ज्यादा नर्से ग्वालियर के सरकारी अस्पतालों मे पदस्थ है।