Loading...
अभी-अभी:

रावण रूपी बुराई मिटाने मुस्लिम परिवार आता है आगे, ऐसे देते है सामाजिक एकता का संदेश

image

Oct 18, 2018

संदेश पारे - हरदा नगर में दशहरे के पर्व हर साल बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। लेकिन इस त्यौहार में बुराई के प्रतीक माने जाने वाले रावण के पुतले का निर्माण मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा पीढ़ी दर पीढ़ी से किया जा रहा है।हरदा नगर की भाईचारे और सामाजिक एकता को मजबूत बनाने के लिए हर साल शेख परिवार के सदस्यों के द्वारा रावण का आकर्षक पुतला तैयार किया जा रहा है।

सामाजिक एकता के लिए मुस्लिम समुदाय के यह सदस्य  हर साल नगर के नेहरू स्टेडियम पर रात दिन एक कर रावण के पुतले का निर्माण करते हैं। मुस्लिम परिवार के सदस्यों का मानना भी है कि हम इस पुतले के माध्यम से सामाजिक बुराई को दूर कर आपसी भाई चार का वातावरण निर्मित करना चाहते हैं।

हरदा नगर पालिक के द्वारा हर साल दशहरे के पर्व पर रावण दहन का भव्य आयोजन किया जाता है। जिसमें हर साल नगर पालिका में काम करने वाले शेख परिवार के सदस्य रावण के पुतले को तैयार कर नगर की एकता में सहयोग करते हैं। इस साल नगर पालिका के द्वारा लगभग 1 लाख रुपये की लागत से 45 फिट ऊंचे पुतले का निर्माण किया जा रहा है।