Loading...
अभी-अभी:

जीवाजी विवि के अधीन चल रहे निजी बीएड कॉलेजों की संबद्धता प्रक्रिया तेज

image

Apr 20, 2018

ग्वालियर जीवाजी विश्वविद्यालय के अधीन चल रहे निजी बीएड कॉलेजों के नए सत्र 2018-19 की संबद्धता की प्रक्रिया तेज हो गई है। अधिकांश कॉलेजों की निरीक्षण कमेटी बन चुकी हैं। डीसीडीसी द्वारा 16 अप्रैल से बीएड कॉलेजों का निरीक्षण शुरू करा दिया गया है। खास बात यह है कि इस बार निरीक्षण कमेटी में शामिल प्रोफेसर्स को निरीक्षण दिनांक के अगले दिन ही रिपोर्ट जमा करना है। जो प्रोफेसर रिपोर्ट अपने पास रखेंगें, उनकी कुलपति को इसका कारण बताना होगा। 

इस संबंध में स्पष्ट सूचना जारी कर दी गई है। जिससे प्रोफेसर बाद में यह नहीं बोल सकेंगे कि उन्हें पता नहीं था कि रिपोर्ट कितने दिन में देना है। रिपोर्ट के साथ में कॉलेज संबंधित जरूरी दस्तावेज संलग्न करना होंगे। बता दें कि जेयू में पिछले माह लंबी चली कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से बीएड कॉलेजों का निरीक्षण लेट हो गया है इसीलिए अब डीसीडीसी प्रो.डीडी अग्रवाल इसी माह बीएड कॉलेजों का निरीक्षण पूरा कराने में जुटे हैं।

बता दें 24 अप्रैल तक सभी कॉलेजों के निरीक्षण हो जाएंगे इस दौरान निरीक्षण टीमों को कई सारी खामियां भी निजी बीएड कॉलेजों में मिल रही है जिसमें एक ही परिसर में अलग-अलग कॉलेज है, साथ ही प्रोफेसरों की नियुक्तियां भी नही हुई है जिन बीएड कॉलेजों में जेयू की टीमें निरीक्षण कर रही है। उन कॉलेजों के भवन,क्लास रूम, लायब्रेरी,लैब,स्टॉफ रूम,कॉमन रूम समेत पूरे कैंपस की सुविधाओं की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इसी के साथ परिनियम28(17)के तहत व कॉलेज मैनेंजमेंट की तरफ से नियुक्त किए गए स्टॉफ की भी वीडियोग्राफी हो रही है।