Loading...
अभी-अभी:

बदमासों द्वारा किया गया एटीएम चोरी का प्रयास, सीसीटीवी फूटेज के आधार पर की जाऐगी जांच

image

Sep 19, 2018

सन्दीप मिश्रा - इंदौर में एक बार फिर एटीएम में चोरी करने का प्रयास हुआ है। इस बार बदमाश एटीएम मशीन को उठाकर बाहर तक लाने में कामयाब भी हो गए लेकिन उसे ले जा नहीं सके। बैंक अधिकारियो का दावा है कि मशीन से कैश चोरी नहीं हुआ है पुलिस को घटना के सीसीटीवी फूटेज मिले है, जिसके आधार पर जाँच की जा रही है मामला तेजाजी नागा थाना क्षेत्र के नेमावर रोड का है।

दरअसल यहाँ स्थित कोटक महिंद्रा बैंक के एटीएम में बीती रात डेढ़ से ढाई बजे के बीच 4 बदमाश घुसे और एटीएम मशीन के कनेक्शन काटकर मशीन को उठाकर एटीएम से बाहर ले आये। इस दौरान बदमाशो ने मशीन का वाल्ट भी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। बदमाशो की योजना मशीन को उठा ले जाने की थी, लेकिन किसी कारणवश वे उसे ले जा नहीं सके।

रात भर मशीन एटीएम के बाहर ही रखी रही सुबह बैंक का गार्ड पहुंचा तो घटना की जानकारी लगी। गार्ड ने ही बैंक अधिकारियो को इस बारे में बताया मौके पर पहुंचे बैंक अधिकारियो ने घटना की जानकारी तेजाजी नगर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची तेजाजी नगर पुलिस को कुछ सीसीटीवी फूटेज मिले है, जिनमे 4 बदमाशो द्वारा वारदात को अंजाम देना देखा गया है। फूटेज के आधार पर बदमाशो की तलाश की जा रही है।

शहर में एटीएम में लूट के प्रयास की घटनाये लगातार बढती जा रही। हालाँकि बदमाश एटीएम से कैश ले जाने में कभी भी कामयाब नहीं हुए, लेकिन यह पहली बार है जब बदमाश मशीन को उठाकर बाहर तक लाने में कामयाब हुए। ऐसे में माना जा सकता है कि जल्द ही बदमाश मशीन को उठा ले जाने में कामयाब भी होंगे। इस तरह की वारदाते पुलिस की भी रात्रि गश्त् की पोल खोल रही है।