Loading...
अभी-अभी:

पीएम आवास योजना का नहीं मिल पा रहा लाभ, पात्रता सूची में नहीं है परिवारों के नाम

image

Jun 12, 2018

एक तरफ केन्द्र एवं प्रदेश सरकार हर गरीब परिवार को पक्का घर देने का दावा हर मंच से करती है लेकिन सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना में पंचायत विभाग की लापरवाही के चलते आज भी पात्रता होने के बावजूद भी कई गांव ऐसे हैं यह आज भी उक्त योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

ऐसा ही एक मामला बागली जनपद की ग्राम पंचायत बेडामऊ का सामने आया है जिसमें 310 परिवार निवास करते हैं जिसमें सें 110 परिवार ऐसे हैं जो कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्रता तो रखते हैं जिसमें से 56 परिवार आदिवासी हरिजन वर्ग के भी हैं जोकी प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रथम प्राथमिकता रखते हैं।

लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते 2011 की सर्वे सूची में इनमें से एक भी परिवारों के नाम नहीं होने से वर्तमान में ग्राम पंचायत बेडामऊ में एक भी पात्र परिवार को उक्त योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।