Loading...
अभी-अभी:

बोरास घाट से शुरू हुई मप्र की सबसे विशाल कावड़ यात्रा, 10-12 हजार कावड़ यात्री हुए शामिल

image

Aug 4, 2018

इलयास खान - मप्र की सबसे बड़ी काबड़ यात्रा जिसमे मप्र के PWD मंत्री सहित 10-12 हजार से अधिक शिव भक्त कबड़िया बेगमगंज से नर्मदा घाट बौरास से काबड़ में जल भर कर 84 किमी पैदल यात्रा कर पहुचे नर्मदा घाट बौरास और काबड़ में नर्मदा जल भर  शिवालय धाम बेगमगंज के लिए निकल पड़े 8-10 किमी  लंबाई में चल रहे  काबड़ यात्री।

शासन ने किये पुख्ता इंतजाम

शासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए सुबह साढ़े 7 बजे नर्मदा से जल भरकर बेगमगंज से सभी कावड़ यात्री निकले इस यात्रा में बच्चे युवा और बुजुर्ग श्रद्धालु शामिल रहें नर्मदा घाट बोरास से यात्रा 10 किमी लंबाई में चल रही थी इस यात्रा में जय बम्ब भोले के नारे लगाए गए पूरा क्षेत्र भक्ति मय हुआ गली गली क़ाबडियो का स्वागत फूल मालाओ से किया गया।

लोक निर्माण मंत्री हुए शामिल

वही इस यात्रा में लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह राजपूत भी शामिल हुए PWd मंत्री ने कहा कि यह धार्मिक यात्रा हैं क्षेत्र, प्रदेश, और देश का कल्याण हो, भगवान भोले नाथ सभी का कल्याण करें वहीं यात्रा में भोले नाथ का रूप भी आश्चर्य चकित करने बाला था।