Loading...
अभी-अभी:

मनावरः पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी संयुक्त कार्रवाई, 56 वारदातों में शामिल अन्तर्राज्यीय कुख्यात डकैत गैंग की गिरफ्तारी

image

Dec 5, 2019

अशोक पटीदार - क्राइम ब्रांच धार मनावर, धरमपुरी पुलिस की अब तक कि सबसे बड़ी संयुक्त कार्रवाई 56 वारदातों में शामिल अन्तर्राज्यीय कुख्यात डकैत गैंग के शसस्त्र 14 शातिर बदमाशों को पकड़ा। मनावर थाना अंतर्गत 9 डकैती, 9 नकाबजनी, 1 लूट व अन्य गुजरात, महाराष्ट्र राज्यों के थानों की कुल 56 मामलों के 14 आरोपियों को मनावर, धरमपुरी व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने धरदबोचा। आरोपियों के पास से घटनाओं को अंजाम देने के लिए 2 बोलेरो, 4 बाइक, 1 बंदूक, 1 पिस्टल, 1 कारतुस, 2 देसी कट्टा, 3 राउंड, 2 फलिया, गोफन, लोहे की टॉमी मिले आरोपियों से पुलिस ने 5 तोला सोने के आभूषण, ढाई किलो चांदी के आभूषण, 55 हजार रुपये नगद, कुल 12 लाख 50 हजार का माल जब्त किया। सभी आरोपियों को मनावर की न्यायालय में पेस कर पुलिस रिमांड पर लिया है।

पुलिस टीम को अवार्ड देने की धार पुलिस अधीक्षक ने की घोषणा

5 जिलो में हुई अलग-अलग 56 घटनाओं में थे। फरार महाराष्ट्र और गुजरात मे भी की थी कई वारदाते आरोपीयो से पास से 12 लाख 50 हजार रुपये की सोने चांदी के आभूषण व नगद जब्त हुए इन सभी आरोपियों के पास डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए 4 पहिया 2 बोलेरो 4 बाइक, बंदूक देशी कट्टे, पिस्टल, जिंदा कारतूस, गोफन, लोहे की टॉमी आदि बरामद हुए। यह सभी आरोपी कहीं घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। मुखबिर द्धारा सूचना क्राइमब्रांच ओर पुलिस को मिली। जिस पर धार क्राइमब्रांच और मनावर, धरमपुरी, धामनोद पुलिस ने मनावर धार मार्ग के ग्राम जिराबाद से घेराबंदी कर सभी आरोपियों को धरदबोचा। सभी आरोपियों को मनावर न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है और इन अपराधियों से और भी खुलासे हो सकते हैं। इस सराहनीय कार्य पर धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने टीम को अवार्ड देने की घोषणा भी की है।