Loading...
अभी-अभी:

गन्ना काटने गए हिंगवा के 14 मजदूर महिलाओं से बलात्कार और मारपीट का मामला आया सामने

image

Dec 15, 2018

सचिन राठौड़ - बड़वानी गन्ना काटने गए ग्राम हिंगवा के 14 मजदूरों को महाराष्ट्र में बंधक बनाकर महिलाओं से बलात्कार और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है वरला पुलिस और एनजीओ के माध्यम से वापस आए मजदूरों ने कलेक्टर और उपपुलिस अधीक्षक को करी शिकायत पुलिस अधिकारियों ने दिए कायमी के निर्देश। बड़वानी आदिवासी बहुल जिले में कई ग्रामीण मजदूरी करने अन्य प्रदेशों में जाते हैं कलेक्टर कार्यालय परिसर में खड़े यह लोग भी गन्ना काटने के लिए जिले के वरला थाने के ग्राम हिंगवा से महाराष्ट्र के पुणे जिले के उमरापुर थाने के गांव में गए थे।

लेकिन इनके साथ जो हुआ वह अत्याचार से भी बढ़कर है ना सिर्फ इन लोगों को काम की आवाज में मात्र 200 हफ्ता ही दिया गया ताकि यह सब्जी भाजी खरीद सकें इनके साथ मारपीट की गई बल्कि दो महिलाओं के साथ बलात्कार भी किया गया साथ ही इन लोगों को बंधक बनाकर रखा गया इनके परिजनों ने जब इसकी शिकायत वरला पुलिस को करी तो अखबार के माध्यम से एनजीओ को भी इसकी की खबर लगी।

एनजीओ की पड़ताल के बीच और एनजीओ कर्मियों के वरना थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने अपने पुलिसकर्मियों को पूना  के  उपरा पुर थाने पर पहुंचाया और इन मजदूरों का रेस्क्यू कर इन्हें वापस लाए लेकिन वापस आये इन मजदूरों की पीड़ा बहुत अधिक थी और सभी मजदूरों ने एनजीओ के कर्मचारियों के साथ आकर कलेक्टर और एडिशनल एसपी से शिकायत की पुलिस ने इस मामले में वरला पुलिस को कयामी के निर्देश दे दिए।