Dec 15, 2018
भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में जीत का सिलसिला कायम रखते हुए फाइनल में जगह बना ली है वहीं बता दें कि उन्होंने सेमीफाइनल में थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन को हराया है इसके साथ ही बता दें कि सिंधु की यह टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत है उन्होंने इससे पहले ग्रुप मैचों में अमेरिका की बीवेन झेंग ताइवान की ताई जू यिंग और जापान की अकाने यामागुची को हराया था इसके साथ ही सिंधु ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टूर फाइनल्स के फाइनल में जगह बनाई है।
ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु अपने एक और खिताब के नजदीक हैं दरअसल बता दें कि 2013 की विश्व चैम्पियन और विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज थाईलैंड की रतचानोक इंतनोन को सेमीफाइनल में मात देते हुए उन्होंने बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स के फाइनल में जगह बनाई वहीं बता दें कि पिछले साल टूर्नामेंट की उपविजेता रहीं वर्ल्ड नंबर-6 सिंधु ने शनिवार को इंतनोन को 21-16, 25-23 से मात दी है।
गौरतलब है कि अब फाइनल में रविवार को सिंधु का सामना जापान की वर्ल्ड नंबर-5 नोजोमी ओकुहारा से होगा इसके साथ ही बता दें कि लगातार तीसरे साल टूर्नामेंट के लिए जगह बनाने वाली सिंधु ने शुक्रवार को विश्व रैंकिंग में 12वें स्थान पर काबिज बेवेन झांग को एकतरफा मुकाबले में 21-9, 21-15 से मात देकर नॉकआउट चरण में प्रवेश किया था।