Loading...
अभी-अभी:

बड़वानीः शराब के ठेकेदारों के बुलन्द हौसले, खुद ले रहे वाहनों की तलाशी

image

Apr 2, 2019

सचिन राठौड़- गृहमंत्री के गृह जिले में शराब के ठेकेदारों के बुलन्द हौसले। आबकारी व पुलिस को बताये बगैर खुद ले रहे वाहनों की तलाशी। मिडिया के पंहुचने के बाद ताड़ी ले जा रहे आदिवासी युवक को छोड़ा। मिडिया देख चेहरा छुपाता नजर आया ठेकेदार का आदमी।

ठेकेदारों ने आदिवासी युवक ताड़ी के साथ पकड़ा

गृहमंत्री के गृह जिले में शराब कारोबारियों के हौसले इन दिनों बुलन्द नजर आ रहे है कि आमतौर पर अवैध शराब या अवैध कारोबार पर पुलिस या आबकारी को कार्यवाही करते देखा है। लेकिन अब शराब ठेकेदार के लोग भी शान से बगैर प्रशासनिक अमले के खुद ही हर तरह की कार्यवाही को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। कुक्षी बायपास पर भी ठेकेदार के लोग पूरी शान से बोलेरो वाहन खड़ी कर आने जाने वालों को रोक रहे थे। एक आदिवासी युवक जब 10 लीटर ताड़ी के साथ मिला तो उसे पकड़ कर वाहन में बैठा लिया, लेकिन जब मिडिया ने ठेकेदार के लोगों से जानना चाहा कि आप कौन और इस युवक को क्यों पकड़ा है तो मुंह छुपाते नजर आये। युवक को छोड़ दिया गया।

थाना प्रभारी इस मामले से अनजान नज़र आये

वहीं इस मामले में जब प्रदेश कांग्रेस सचिव नानेश चौधरी से बात की तो उन्होंने बताया कि बड़वानी आदिवासी बाहुल्य है और यहां ताड़ी आम बात है। खास कर शादी-ब्याह में तो यहां ये चलती ही है। उसके बाद भी जिले में पुलिस है, आबकारी है, ठेकेदार के लोग उनको सूचित किये बगैर अगर खुद तलाशी अभियान चला रहे हैं तो ये गलत है। प्रदेश कांग्रेस सचिव ने कहा, मैं इस मामले में बड़वानी टीआई से बात करता हूँ। वहीं थाना प्रभारी भी इसे गलत बता कर मिडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आना बता रहे हैं। उनका कहना है कि इस मामले की जांच करवाता हूँ, जो भी बात सामने आती है, कार्यवाही की जावेगी। अब मसला ये है कि जिला गृहमंत्री का है तो फिर ठेकेदार के हौसले इतने बुलन्द कैसे या पुलिस और आबकारी निष्क्रिय हैं। इस घटना से सवाल कई खड़े हो रहे हैं।