Loading...
अभी-अभी:

सिमरियाः बिजली के तारों की चपेट में आने से ट्राली में रखी फसल हुई खाक

image

Apr 12, 2019

पीयूष गुप्ता- गर्मियों की शुरुआत के साथ ही जिले में शुरू हुई आग लगने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन किसी न किसी खेत  में आग भड़क कर कई महीने तक खून पसीना बहा कर तैयार की गई फसल खाक कर देती है। जिससे अब तक कई किसानों बेघर हो चुके हैं और कईयों की काफी मात्रा में खेतों में पक कर तैयार खड़ी फसल जलकर खाक हो गई है। इसी प्रकार जिले की सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बमहोरी मडवा ग्राम में ट्रैक्टर में किसान के घर ले जाई जा रही गेहूं की फसल में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। कुछ ही देर में समूची फसल जलकर खाक हो गई।

ग्रामीणों की बहादुरी से पाया गया आग पर काबू

जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर मालिक रामदीन विश्वकर्मा अपने ट्रैक्टर और ट्राली से फसल लेकर राम अवतार साहू के घर जा रहा था। जैसे ही गांव के अंदर प्रवेश किया, तभी 11000 केवी बिजली के तारों की चपेट में आ गया और कुछ ही देर में ट्रैक्टर में आग के गोले का रूप धारण कर लिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने 100 डायल को फोन किया और आग बुझाने में जुट गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, परंतु तब तक संपूर्ण फसल जलकर खाक हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बहादुरी का परिचय देते हुए, समय रहते ट्रैक्टर को ट्राली से अलग करने में कामयाब हो गए, जिससे ट्रैक्टर को कोई खासा नुकसान नहीं हुआ। अब तक अधिकतर मामले में आग लगने का कारण बिजली के तार बताए जा रहे हैं।