Loading...
अभी-अभी:

दशहरे की रात हुए हत्याकांड का खुलासा, आरोपी पर था 10 हजार का ईनाम घोषित

image

Nov 2, 2018

दिनिश भट्ट - दशहरे की दरमियानी रात हुए डगडौआ के पास हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया हत्या करके प्रदेष से दूर भागे हुए आरोपी जिस पर पुलिस ने दस हजार का ईनाम घोषित किया था। पुलिस पकडने में सफल रही। दषहरे की दरमियानी रात में हुए इस हत्याकांड की सूचना पुलिस को तत्काल डायल 100 पर मिल गयी थी उस समय जानकारी दी गयी थी, कि डगडौआ के पास किसी का झगडा हो रहा है लेकिन पुलिस के वहां पहुंचने पर मृतक भूरा यादव की लाष मिली थी सनसनी खेज वारदात के समय पुलिस के मौके पर पहुंचने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिल पाने के कारण पुलिस की कॉफी बदनामी हो रही थी इसीके चलते पुलिस अधीक्षक असित यादव ने आरोपी के गिरफतारी के लिए 10 हजार का ईनाम रखा।

शराब के नषे में हुई हत्या

नौराजाबाद थाना औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण अपराध की संख्या जिले भर में सबसे ज्यादा है इसी क्षेत्र के डगडौआ ग्राम से जब डायल 100 में पुलिस को सूचना मिली कि हैण्डपंप तिराहा के पास एक युवक विवाद हो रहा है, उनके कान खडे हो गये प्रधान आरक्षक पुरूषोत्तम गर्ग बिना समय गंवाये ही वहां पहुंच गये लेकिन घटना स्थल पर दैगंवा खुर्द निवासी भूरा यादव पिता प्यारेलाल यादव की लाष देखने को मिली मृतक अपने मामा रामसजीवन यादव के घर आया हुआ था। पुलिस के पहुचने के समय तक उसके चेहरे से खून बह रहा था आरक्षक ने तत्काल इसकी सूचना थाना नौराजाबाद के थाना प्रभारी आर के धारिया को दी। दषहरे के पर्व के कारण सभी पुलिस अधिकारी अपने -अपने क्षेत्रों में सरगर्मी से गस्त कर रहे थे लिहाजा सूचना मिलने के साथ ही पाली एसडीओपी अरविन्द तिवारी भी पहुंच गये मृतक के मामा रामसजीवन यादव की सूचना के आधार पर मर्ग कायम करते हुए आवष्यक कार्रवाई की गयी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से मृतक के शराब पीने की पुष्टि होने पर पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी जांच जैसे -जैसे आगे बढी पुलिस को इस बात के सबूत मिलते चले गये कि शराब पीने के दौरान ही मृतक का किसी के साथ विवाद हो गया था। अचानक हुए इस विवाद के चलते ही नषे की हालत में ही  आरोपी ने लकडी से मार किया होगा। जांच करने पर पुलिस की थ्योरी में सत्यता दिखाई दी। 

आरोपी अपने मामा के घर आया था

मृतक के मामा रामसजीवन और घटना की जानकारी मिलने के तुरन्त बाद पहुंची पुलिस को मृतक की लाष ही देखने को मिली थी। लिहाजा पुलिस को आरोपी के बारे में कोई सुराग नहीं लगे। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को हत्या शराबनषीं का मामला नजर आया, उस दिषा में अपनी जांच तेज कर दी। विवाद के स्थान पर शराब की बोटलें और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अपनी जांच करती गयी। आरोपी विज्जू उर्फ विजय बर्मन पिता वमरू बर्मन उम्र 27 साल चंदिया निवासी था , वह भी अपने मामा संतोष बर्मन के घर आया हुआ था। आरोपी युवक विज्जू ने ही मृतक भूरा यादव को उसके मामा के घर से बुला लिया था। शराब पीने के साथ -साथ उनका किसी बात पर झगडा होना शुरू हो गया। विवाद के चलते ही नषे की हालत में ही उसने आरोपी युवक ने पास में ही पडी हुई लकडी से मृतक के सिर पर तीन घातक वार किये। लकडी के घातक वार करने पर मृतक हैण्डपम्प के पास ही गिर गया था। मृतक के मामा रामसजीवन और घटना की जानकारी मिलने के तुरन्त बाद पहुंची पुलिस को मृतक की लाष ही देखने को मिली। 

हत्या के बाद आरोपी पहुंचा नासिक

आरोपी बिज्जू उर्फ विजय बर्मन घटना की वारदात करने के बाद महाराष्ट्र के नासिक पहुंच गया था। इसी कारण पुलिस को उसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल रही थी। पुलिस ने मुखबिरों की सूचना के आधार पर सिलसिले वार तलाष की तब पता चला कि वह नासिक में हैं। पुलिस अधीक्षक असित यादव की निर्देषन में बनी टीम ने नासिक जाकर आरोपी को गिरफतार किया। पुलिस के सामने आरोपी ने अपराध को कबूल कर लिया घटना के समय जिस लकडी के वार से मृतक की हत्या की गयी थी, उसे भी बरामद किया गया। आरोपी ने स्वीकार किया कि शराब पीने के दौरान आवेष में आने के कारण छोटी सी बात उससे इतनी बडी घटना घट गयी। इसी वारदात का खुलासा पुलिस अधीक्षक असित यादव ने प्रेस कांफेस के माध्यम से खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक ने गिरफतार करने वाली टीम की सराहना की जिसने इतने कम समय इस हत्याकांड का पर्दाफाष कर दिया।