Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस कहीं भी मैदान में नही है वो अपने घर की लड़ाई में उलझे हुए है : सरोज पांडे

image

Nov 2, 2018

चंद्रकांत देवांगन : दुर्ग में आज भाजपा ने आज अपने जिले की समस्त 6 सीटों के विधान सभा प्रत्याशियों के साथ लाव लश्कर से अपना नामांकन दाखिल किया। भाजपा जिले के सभी 6 प्रत्याशी इस रैली में थे जिसके बाद वो अपने शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल किया इस रैली में पहुंची भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे ने कहा कि जिले की 9 लोकसभा सीट में हमारे प्रत्याशी जीत रहे है और इसकी शुरुआत हम पाटन से कर रहे है जो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की सीट है और कांग्रेस के मुख्यमंत्री का चेहरा रहा है।

कांग्रेस कहीं भी मैदान में नही है वो अपने घर की लड़ाई में उलझे हुए है भूपेश बघेल खुद अपने आलाकमान से एक एक टिकट की लड़ाई में उलझे है अब तक टिकट की घोषणा न कर पाना यह बतलाता है कि उनमें सामंजस्य नही है और इसका फायदा भाजपा को ज़रूर मिलेगा। वही वैशाली नगर विधानसभा सीट पर सरोज पांडे के भाई राकेश पांडे की टिकट काटने पर उनका कहना था कि यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है पार्टी में टिकट मांगने का अधिकार सब को है ऐसे में अगर किसी ने टिकट न मिलने को लेकर विरोध जताया तो तात्कालिक प्रक्रिया है और जो भी पार्टी से नाखुश है उन्हें मना लिया जाएगा। मुख्यमंत्री और पार्टी पर उनके भाई के द्वारा लगाए गए परिवारवाद के बयान पर उनका कहना था कि यह उनका अपना निजी विचार है औऱ टिकट न मिलने पर यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है।