Loading...
अभी-अभी:

सुविधाए अपडेट के नाम पर होने वाली सड़को की खुदाई अब पूरी तरह प्रतिबन्धित

image

Jul 22, 2018

समीर खान : इंदौर में अब विकास और सुविधाए अपडेट करने के नाम पर होने वाली सड़को की खुदाई पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लग गया है इंदौर नगर निगम के आयुक्त द्वारा में शहर में टेलिकॉम कंपनियों के द्वारा की जा रही खुदाई पर पूरी तरह से रोक लगा दी है इसके साथ ही निगम ने उन पुरानी अनुमतियो को भी निरस्त कर दिया है जिन्हें की शहर में ऑप्टिकल फाइबर लाइन डालने के लिए खुदाई करने की अनुमति दी गयी थी।

नई योजनाये की गई लागू

दरअसल इंदौर शहर में विभिन्न टेलिकॉम कंपनियों द्वारा अपनी अलग अलग ऑप्टिकल फाइबर केबल डाली जाती है इन केबल लाइन की खुदाई के लिए कंपनियों को नगर निगम से अनुमति लेना पड़ती थी और उसके बाद ही खुदाई की जा सकती थी निगम से लगातार इस प्रकार की अनुमतिय बड़ी संख्या में शहर में दी जाने से कई इलाको में कंपनियों ने खुदाई शुरू कर दी थी जिसके कारण शहर भर में सड़के ख़राब होने लगी थी इन्ही समस्याओ के मद्देनज़र निगमायुक्त ने इन सभी पर रोक लगाते हुए नई योजना को लागू किया है।

एक ही लाइन होने से खुदाई पर रोक लगेगी

इस योजना में अब शहर में स्मार्ट पोल लगाने के लिए जिस कंपनी को नियुक्त किया जायेगा वही कंपनी अपनी ऑप्टिकल फाइबर लाइन शहर में डालेगी और टेलिकॉम कंपनियों को इसी फाइबर लाइन से खुद का काम करने की अनुमति लेना पड़ेगी निगम के अधिकारियो का मानना है की एक ही लाइन होने से अनावश्यक खुदाई पर रोक लगेगी साथ ही टेलिकॉम कंपनियों को भी अलग अलग लाइन नही डालना पड़ेगी।