Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी की 177 नामों की पहली सूची जारी, लोग मना रहे उत्साह

image

Nov 2, 2018

गब्बर सिंह ठाकुर - बीजेपी पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है और इसी को लेकर बीजेपी कार्यालय मे पार्टी समर्थको की भीड़ उमड़ पड़ी है और लोग उत्साह मना रहे है पार्टी ने 177 नामों की पहली सूची जारी कर दी है मगर कुछ नामो को काटा गया है जिसमे से खास तोर से मंत्री माया सिह का टिकट काट दिया गया है बीजेपी कार्यालय पहुचे राज्य मंत्री संजय पाठक जिनका  कहना है की पार्टी ने 177 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है जो जीतने वाले चहरे है उन्हे ही पार्टी ने टिकट दिया है वही संजय पाठक ने कहा जिन लोगो के टिकट पार्टी ने काटे है उस पर मे कुछ नही कह सकता हूं।

संजय पाठक ने कहा कैन्द्रीय चुनाव समिति का फैसला है समिति ने सोच समझ कर ही फैसला किया है और पार्टि जो भी करेगी उचित ही करती है और पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है जिसके लिये मे पार्टी के भरोसे पर खरा उतरने की कोशिस करूगा संजय पाठक ने कहा गोविंदपुरा सीट और उत्तर विधानसभा सीट के उम्मीदवारों के नाम भी पार्टी जल्द घोषित करेगी वही पाठक ने गोविंदपुरा सीट से बाहर के केंडिडेट पर कहा बाहर का उम्मीदवार नही होगा।

इसी कड़ी मे पाठक ने कांग्रेस पर  निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस बीजेपी से घबराई हुई है इस लिये नही की है कांग्रेस ने सूची जारी  कांग्रेस की जैसे ही सूची जारी होगी देखना कांग्रेस कार्यकरताओं में घमासान मचेगा मगर बीजेपी मे सभी कार्यकरता पार्टी के निर्णय को सर्वोपरी मानते है।