Loading...
अभी-अभी:

सड़क दुर्घटना में घायल जवान की गार्ड ऑफ ऑनर सैनिक सम्मान देकर हुई अंत्येष्टि

image

Aug 10, 2018

राघवेंद्र सिंह - सड़क दुर्घटना में घायल सीआरपीएफ के जवान का शुक्रवार सुबह 4.30 बजे ग्वालियर बिरला हॉस्पीटल में इलाज के दौरान निधन हो गया जवान का शव गृहगांव ऊमरी के बझाई पंचायत के रामगढ़ में ला गया यहां सैनिक सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया सीआरपीएफ की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

ग्वालियर में चल रहा था घायल जवान का इलाज
बझाई पंचायत के रामगढ़ निवासी जनवेद (37) पुत्र छोटेलाल पिप्पल ने 2004 में सीआरपीएफ ज्वाइंन की थी 6 नवंबर 2017 को जवान घर से छुट्टी काटकर शिवपुरी के पनिहार में ड्यूटी पर जा रहा था लेकिन मौ व बेहट के बीच सड़क दुर्घटना में जवान गंभीर रूप से घायल हो गया जवान का इलाज ग्वालियर में चला हालत सुधरने के बाद परिजन जवान को घर लाए 8 अगस्त को अचानक जवान की फिर से तबियत बिगड़ी परिजन इलाज के लिए ग्वालियर बिरला अस्पताल ले गया यहां शुक्रवार अल सुबह करीब 4.30 बजे जवान ने अंतिम सांस ली।

गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
परिजन सुबह करीब 9 बजे जवान का शव लेकर रामगढ़ लाए यहां जवान के शव के साथ सीआरपीएफ की टुकड़ी अस्टिेंट कमाडेंट नवीन चतुर्वेदी के साथ पहुंची जवान को मुखाग्नि भतीजे छोटू पिप्पल ने दी जबकि सीआरपीएफ की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर जवान को अंतिम सलामी दी।

अंतिम संस्कार में उमड़ा पूरा गांव
सुबह जवान का शव जैसे ही गांव में पहुंचा, तब तक वहां पूरा गांव एकत्रित हो गया था अंतिम संस्कार के दौरान प्रत्येक व्यक्ति की आंखें नम थी अंतिम संस्कार के दौरान पत्नी विनीता का रो-रोकर बुरा हाल था इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजीव सिंह कुशवाह संजू, पूर्व सरपंच गोविंद सिंह राजावत, एएसआई रविन्द्र मांझी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।