Loading...
अभी-अभी:

अटलजी के फोटो के साथ पूरे नगर में निकाली गई शवयात्रा, सैकड़ो लोगो ने दी श्रद्धांजलि 

image

Aug 18, 2018

सचिन राठौड़ - 1986 में अटलजी राजपुर आये थे लेकिन जब अटलजी ने दुनियां को अलविदा कहा तो यूं लगा जैसे राजपुर ने अपना सबकुछ खो दिया हो क्यों के अटलजी के निधन के बाद नगर राजपुर में जहां सुबह से व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे वहीं दोपहर बाद शव वाहिनी में अटलजी का फोटो लिए राजपुर के नागरिकों ने उनकी शवयात्रा निकाली गई।

शायद ये पहला नगर हो जंहा अटलजी की शव यात्रा शव वाहिनी में निकाली गई हो लेकिन इस शव यात्रा में स्थानीय लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जिसके बाद शव यात्रा नगर के मांगलिक भवन गई जहां श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शहर के हर वर्ग हर पार्टी के व्यक्ति ने शामिल होकर अटलजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

अटलजी के प्रति आमजन के प्रेम को देखकर भाजपा के लोग भी अभिभूत नजर आए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य ओम सोनी ने यात्रा के दौरान आमजन के द्वारा अटलजी को मीले प्रेम की बात करते हुये कहा के आज हिंदुस्तान ने अनमोल रत्न खोया है क्यो के अटलजी के निधन की खबर के बाद आज राजपुर नगर को यंहा के व्यापारियों ने अपनी स्वेच्छा से बंद रख ये सन्देश दिया है।