Loading...
अभी-अभी:

बच्चों का भविष्य अंधकार में,एक ही कमरे में लग रही 5 कक्षाएं

image

Aug 24, 2018

राकेश मेवाड़ा - रतलाम जिले में आलोट तहसील के ग्राम अरनिया जहां पर बच्चों का भविष्य अंधकार में है अरनिया का प्राइमरी स्कूल मात्र 2 शिक्षकों के भरोसे है जिसमें अभी एक शिक्षक जो प्रधानाध्यापक है वह कभी स्कूल आते हैं कभी स्कूल नहीं आते हैं ऐसा बच्चों के मुताबिक बताया गया और तो और 1 से लेकर 5 तक की कक्षाएं केवल एक ही कमरे में लगती है यहां तक की बच्चों को मध्यान्ह भोजन भी नहीं दिया जा रहा है।

एक ही कमरे में लग रही 5 कक्षाएं

बता दें की शिक्षक से जब पूछा गया कि आपके प्रधानाध्यापक कहां है तो वहां अध्यापक का बीच बचाव करते नजर आए  जब शिक्षक से पूछा गया कि बच्चों को मध्यान्ह भोजन आज नहीं मिला तो शिक्षक का कहना था कि आज खाना बनाने वाली कहीं बाहर गई हुई है इसलिए बच्चों को खाना नहीं मिला जबकि बच्चों का कहना है कि हमें कभी कभार ही खाना मिलता है और वह खाना भी जो मध्यान भोजन का मीनू है उसके अनुसार नहीं दिया जाता है।

नहीं दिया जा रहा मध्यान भोजन

सिर्फ दाल और रोटी दी जाती है इस प्रकार हम कह सकते हैं कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है जहां 1 से 5 तक की कक्षा लगती है वहां कम से कम पांच कमरे होना चाहिए और अभी वर्तमान में केवल एक ही कमरा है उसी में प्राइमरी स्कूल लगाए जा रहे हैं वह शिक्षक जीनकी सरकार सैलरी 30 से 40000 प्रतिमाह दे रही हैं वही शिक्षक अपने वेतनमान के अनुसार बच्चों को शिक्षा नहीं दे पा रहे है।