Loading...
अभी-अभी:

संकुल स्तरीय राष्ट्रीय एकता शिविर 2018 प्रतियोगिता का शुभारंभ

image

Aug 24, 2018

भुपेन्द्र सेन - मध्य प्रदेश के बडवाह में केंद्रीय विद्यालय द्वारा आयोजित संकुल स्तरीय  राष्ट्रीय एकता शिविर 2018 प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन इंडोनेशिया की संस्कृति पर छात्र- छात्राओं ने प्रस्तुति दी पहले दिन शुभारंभ मुख्य अतिथि सीआईएसएफ के डीआईजी एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री हेमराज गुप्ता द्वारा सरस्वती वंदना के साथ सरस्वती माता की मूर्ति पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलन कर किया गया था।

450 विद्यार्थियों ने लिया भाग

खण्डवा क्लस्टर के बडवाह सेंटर पर केन्द्रीय विद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर राष्ट्रीय एकता शिविर में दस संकुल विद्यालय जिसमे महू बुराहनपुर खण्डवा खरगोन कसरावद हरदा झाबुआ नर्मदा नगर नेपानगर बड़वानी के करीब 450 विद्यार्थियों ने भाग लिया तीन दिवसीय चलने वाले कार्यक्रम के पहले दिवस विद्यार्थियों ने मणिपुर सस्कृति पर डांस व प्रभावशाली राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

cisf कमांडेंट ठाकुर पहुंचे कार्यक्रम में

कार्यक्रम के दूसरे दिन इंडोनेशिया की संस्कृति पर विद्यार्थियों ने शानदार नृत्य की प्रस्तुती दी इस अवसर पर cisf कमांडेंट ठाकुर ने कार्यक्रम में पधारकर बच्चों के कार्यक्रम का लुप्त उठाया कार्यक्रम में तीन जजों की टीम में नृत्य ख्याति प्राप्त बडवाह के कलाकार संजय महाजन, छात्रा राची पंड्या, ग्रहणी बबिता व्यास ने निर्णायक की भूमिका निभाई।