Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः फर्जी फर्मों द्वारा लगाया जा रहा था सरकार को चूना

image

May 22, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा- ग्वालियर में गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी ने 6 फर्मों का पता लगाया है जिन्होंने सिर्फ कागजों में ही 6 महीने के कारोबार में सरकार को करीब 100 करोड़ से ज्यादा का टैक्स का चूना लगाया है। जब मुख्यालय से स्थानीय अफसरों को इन फर्मो के बारे में पता करने को कहा गया तो मौके पर एक भी फर्म नहीं मिली और ना ही उनके द्वारा लिए गए रिटर्न के बारे में कोई पुख्ता जानकारी मिल सकी है।

सभी फर्जी फर्मे रचना नगर और नया बाजार सहित विभिन्न इलाकों में

दरअसल ग्वालियर में रेडीमेड कपड़ों की कारोबार से संबंध रखने वाली 6 फर्मों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इन फर्मों ने एक राज्य से माल खरीद कर दूसरे राज्य में माल बेचने और उस पर जीएसटी का भुगतान करने का दावा किया था। जब राज्य कर के सर्विलांस पर इन फर्मों की ई वे बिल जनरेशन का विश्लेषण किया गया, तो टैक्स भुगतान में यह फर्मे काफी आगे दिखी। ग्वालियर के जीएसटी अफसरों ने जब इसका बारीकी से मौका मुआयना किया तो यह सभी फर्मे गायब मिली। यह सभी फर्जी फर्मे रचना नगर और नया बाजार सहित विभिन्न इलाकों में खोली गई थीं। करोड़ों के घपले का मामला ई वे बिल जेनरेशन के लिए डाटा एनालिसिस के दौरान पकड़ में आया।

बोगस फर्म के असली मालिकों का पता लगाया जा रहा

जीएसटी राज्य कर के अधिकारियों ने देखा कि पिछले 6 महीने में ही इन बोगस फर्मो ने 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है तब मौके पर जाकर पता किया गया तो कई फर्मो के मालिक ने अपने कारोबार को दिखाने के लिए किराए पर जगह ली थी और टैक्स चोरी करने के बाद उन्होंने अपना कारोबार समेट लिया था। कई फर्मो के नाम पते फर्जी निकले हैं। अब टैक्सेशन कार्यालय ने आगे से बोगस फर्मों पर लगाम कसने के लिए उनका मौका मुआयना करने का फैसला किया है। इसके अलावा बोगस फर्म के असली मालिकों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल इन फर्मो के कारोबार पर रोक लगा दी गई है।