Loading...
अभी-अभी:

किसानो के साथ हुआ भद्दा मजाक, राशि के नाम पर फूटी कौड़ी तक नहीं मिली किसान को

image

Jul 24, 2018

चुनावी साल में किसानों को खुश करने जुटी सरकार ने इछावर के किसानो के साथ भद्दा मजाक किया है प्रधानमंत्री फसल बीमा के नाम पर नाम मात्र की जो बीमा कंपनी ने प्रीमियम से कुछ ही अंतर की राशि बीमा के नाम पर किसानो के खातों में डाली है। 

इछावर के किसानो की जमीन आसपास के गांवों में लगी है उन किसानों को राशि नही दी गई है इछावर से संबंध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित इछावर के पटवारी हल्का नम्बर 33 सिराड़ी 34 आमला 38 कुड़ी पालखेड़ी 40 इछावर47 निपानिया 50 लसूड़िया  51 पांगर 54 कालापीपल 55 सेमली जदीद के कुल कृषक संख्या 256 और 2 किसान सहकारी समिति रामदासी कुल 258 किशान फसल बीमा से वंचित रह गए उन सब किसानो ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

वहीं कांग्रेस विधायक शेलेन्द्र पटेल का तो आरोप है कि ना मुख्यमंत्री इछावर आते है और ना ही किसानो को बीमा राशि देते है और विधायक का कहना है की 70 प्रतिशत नुकसान होने बावजूद भी सिर्फ 7 प्रतिशत ही बीमा राशि दी गई। उधर किसानो का साफ कहना है कि हमने वर्ष 2017-018 में अपने खेतों में सोयाबीन उडद आदि खरीब की बोवनी की थी कि थी हम किसानो ने बैंक या सहकारिता से कर्ज लेकर बोवनी की थी लेकिन पूरी फसल खराब हो गई थी।