Loading...
अभी-अभी:

पन्नाः भीड़ ने चोरी के शक में रस्सी से बांध कर दो युवकों की कर दी पिटाई

image

Aug 12, 2019

गणेश विश्वकर्मा-  मध्यप्रदेश में मॉब लीचिंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बेकसूरों को भीड़ का हिस्सा बनाकर पीटा जा रहा है औऱ पुलिस है कि हाथ पे हाथ रखकर बैठी हुई नजर आ रही है। पन्ना जिले एक हफ्ते के तीन चार घटनाएं सामने आ चुकी है। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पन्ना जिले के गुनौर कस्बा में भोपाल के दो युवकों की बेदर्दी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैष हालांकि वीडियो करीब 5 दिन पूर्व का बताया जा रहा है। भोपाल से पन्ना जिले में बेनटेक्स ज्वेलरी बेंचने के सिलसिले में आए दो युवकों को कथित तौर पर गुनौर कस्बा में स्थित एक ज्वेलरी शॉप में चोरी के प्रयास के संदेह पर ही स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा। गालियां देते हुये हिंसक भीड़ दोनों युवकों पर लात-घूंसों से करीब 5 मिनट तक पिटाई कर दी। इस दौरान एक युवक गंभीर घायल होकर जमीन पर गिर गया। जिससे उसका साथी चिल्लाने लगा कि बचाओ नहीं तो वह मर जायेगा। बेकाबू भीड़ को तब भी रहम नहीं आया। इस बीच कुछ संवेदनशील लोगों ने आगे आकर हस्तक्षेप करते हुये मारपीट करने वालों को बड़ी मुश्किल से रोका और किसी तरह दोनों युवकों को बचाते हुये तत्काल डॉयल 100 पर पुलिस को सूचना दी गई।

पन्ना में एक हफ्ते पहले बस स्टेंड में मांगने वाली महिलाओं को बनाया गया था भीड़ का हिस्सा

पन्ना कोतवाली में अभी एक हफ्ते पहले कुछ महिलाओं को बच्चा चोरी की शक में भीड़ का हिस्सा बनाकर लोगों ने उनके साथ पिटाई कर पुलिस को सौप दिया था। बाद में पता चला कि ये गरीब महिलाएं हैं, जो भीख मांगकर अपना भरण पोषण करती हैं। गुनौर के किसान टोला में 5 अगस्त की शाम को हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एफआरव्ही टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और दोनों घायल युवकों को थाना ले जाया गया।

चोरी के प्रयास की अफवाह में हिंसक हुई भीड़ ने कानून की उड़ाईं धज्जियां

पिछले पांच दिनों से यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। भीड़ की हिंसा के अलग-अलग वीडियो में सभी आरोपी स्पष्ट तौर पर नजर आ रहे हैं, लेकिन पुलिस ने उनमें से किसी को भी अब तक गिरफ्तार नहीं किया है। पिछले एक सप्ताह के अंदर पन्ना जिले में भीड़ की हिंसा की दो अलग-अलग घटनायें घटित हुई हैं। इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक का कहना है कि गुनौर में दो युवक नग बेचने के लिए एक आभूषण की दुकान में आये थे। जहां बैठी महिला को ऐसी शंका हुई कि ये चोर हैं और उसने हल्ला-गुल्ला मचाया जिससे वहां भीड़ इकट्ठी हो गई और दोनों युवकों की पिटाई कर दी गई। जिस पर अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।