Loading...
अभी-अभी:

नेपानगर में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, 9 अगस्त को स्थगित किया था कार्यक्रम...

image

Aug 12, 2019

मनीष जायसवाल : नेपानगर तहसील के ग्राम बोरी में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया, 9 अगस्त को क्षेत्र में भारी बरसात के चलते आयोजित कार्यक्रम को स्थगित किया गया था। जिसके बाद आज नेपानगर क्षेत्र के ग्राम बोरी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आदिवासियों द्वारा विशाल रैली निकाली गई। रैली में आदिवासी महिला और पुरुष अपनी पारंपरिक वेश भूषा में नाचते गाते देखे गए।

समाज के वरिष्ठ आदिवासी जनों ने दिया उद्बोधन
रैली ग्राम बोरी की प्राथमिक शाला प्रागंण से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होती हुई साप्ताहिक बाजार मैदान तक पहुंची जहां समाज के वरिष्ठ आदिवासी जनों ने अपना उदबोधन दिया। उन्होंने सभी को एक जुट होकर समाज के उत्थान और आगे बढने की बात कही।

सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान
बुरहानपुर जिले में धारा 144 लागू होने के बाद भी इतनी विशाल रैली के आयोजन पर प्रशासन घिरता नजर आ रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा कार्यक्रम और रैली की अनुमती नही दी गई थी उसके बावजूद भी रैली का आयोजन पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान पैदा कर रहे है।

आदिवासी समाज पहुंचा कार्यक्रम में..
कार्यक्रम में खंडवा, खरगोन सहित अन्य जिलों से आदिवासी समाज जन पहुंचे। लगभग 10000 से अधिक लोगों के पहुंचने संभावना के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा महज तीन पुलिस कमीॅयो को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौपना अपने आप में कई सवाल खडे कर रहा है।