Loading...
अभी-अभी:

दीनदयाल रसोई का नाम बदलकर होगा इंदिरा कैंटीन, 5 के बदले अब 10 रुपए में मिलेगा खाना

image

Feb 8, 2019

सचिन राठौड़ - पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 2017 में शुरू की गई दीनदयाल रसोई का नाम अब कमलनाथ सरकार बदलने की तैयारी में है इतना ही नहीं अब तक दीनदयाल रसोई में गरीबों को पांच रुपए में दी जा रही थाली का दाम भी 10 रुपए करने की बात सामने आ रही है अब तक दीनदयाल रसोई में गरीबों को पांच रुपए में भरपेट भोजन कराया जा रहा है।

दीनदयाल रसोई योजना की 7 अप्रैल 2017 में हुई थी शुरुआत

हालांकि थाली के दाम बढ़ाने और नाम बदलने के निर्देश फिलहाल नहीं आए है दीनदयाल रसोई पूर्व की व्यवस्थाओं के अनुसार ही चल रही है प्रदेश सहित बड़वानी में दीनदयाल रसोई योजना 7 अप्रैल 2017 से शुरू हुई थी और प्रदेश के कई जिलों में जहां दीनदयाल रसोई योजना बेहद खस्ता हालत में है वहीं बड़वानी में अब तक दीनदयाल रसोई सूचारू रूप से चल रही है।

रसोई बंद होने की कगार पर पहुंच गई

हालांकि प्रारंभिक दौर में यहां भी संकट आया था और रसोई बंद होने की कगार पर पहुंच गई थी इसके बाद समाजसेवियों ने इसका बीढ़ा उठाया और दानदाताओं की मदद से रोजाना 150 से 200 जरूरतमंद पांच रुपए में भरपेट भोजन करते है  सेवादारों के प्रयासों का फल रहा कि दीनदयाल रसोई में दानदाताओं के कारण साधारण भोजन के साथ जरूरतमंदों को पूड़ी-सब्जी, मिठाई, दाल-बाटी, नमकीन आदि सहित कई पकवान परोसे जा रहे है।