Loading...
अभी-अभी:

सिलवानीः प्रभारी मंत्री व कलेक्टर के आदेश की सरेआम उड़  रही हैं धज्जियां

image

Apr 1, 2019

शिव कुमार रघुवंशी- सिलवानी इन दिनों नगर में प्रभारी मंत्री व कलेक्टर के आदेश की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। रेत से भरे बेखौप ओवरलोड डंपरों का संचालन बेरोकटोक किया जा रहा है मगर हैरत की बात ये है कि मगर हैरत की बात यह है कि प्रशासनिक अधिकारी द्वारा इसके विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा अवैध रूप से रेत का संचालन

प्रभारी मंत्री हर्ष यादव के निर्देश पर कलेक्टर एस प्रिय मिश्र ने शाम 6:00 बजे के से सुबह 6:00 बजे तक रेत से भरे डंपर ट्रक आदि के संचालन पर रोक लगाने के आदेश जारी किए थे लेकिन इस पर अमल नहीं किया जा रहा है। प्रतिबंध समय में रेत से भरे डंपर सड़कों पर दौड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि नर्मदा नदी स्थित रेत खदानों से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में रेत के डंपर निकलते  हैं। कई डंपर सिलवानी से होकर गुजारते हैं लेकिन कभी भी अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती। आए दिन इन डंपरों की वजह से बड़ी मात्रा में दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध रूप से रेत का संचालन हो रहा है। बताया जाता है कि डंपर रोके भी जाते हैं तो बिना कार्रवाई के छोड़ दिया जाता है। आए दिन सड़कों पर हादसे हो रहे हैं, लेकिन फिर भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। प्रभारी मंत्री व कलेक्टर के आदेश की सरेआम धज्जियां उड़ रही है। नियम विरुद्ध  रेत का संचालन हो रहा है। रेत से भरे डंपरों से आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से कई लोगों की मौतें भी हो चुकी है, लेकिन फिर भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इस संबंध में एस डी एम बृजेंद्र रावत का कहना है कि जांच दल बनाकर नियम विरुद्ध चल रहे रेत से भरे  डंपरो पर कार्रवाई की जाएगी।