Loading...
अभी-अभी:

मंत्री जीतू पटवारी के विवादित बयान पर शुरू हुई पटवारियों की हड़ताल आज खत्म...

image

Oct 5, 2019

दुर्गेश गुप्ता : मंत्री जीतू पटवारी के विवादित बयान के बाद प्रदेश भर के पटवारी हड़ताल के बाद आज राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह से चर्चा के बाद अपनी हड़ताल स्थगित कर दी है। लिहाजा बीते दिन भी राजस्व मंत्री ने पटवारियों से चर्चा कर मनाने का प्रयास किया था मगर कोई निराकरण नहीं निकला था।

किसानों के हित को देखते हुए हड़ताल स्थगित
पटवारी वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक राजस्व मंत्री से चर्चा के बाद और किसानों के हित को देखते हुए यह हड़ताल स्थगित की गई है। लिहाजा प्रदेश में किसान वर्ग अतिव्रष्टा की चपेट में हैं। जिससे प्रदेश भर का किसान अपनी फसलों के नुकसान को लेकर परेशान है साथ ही जीतू पटवारी ने भी ट्वीट कर अपने वक्तव्य के लिए खेद व्यक्त किया है। इसलिए हम यह हड़ताल स्थगित कर रहे हैं वही दिग्विजय के द्वारा दी गई टिप्पणी को लेकर पटवारी वर्ग ने बताया दिग्विजय किसी सवैमदानिक पद पर नही होने की बजह से पटवारी वर्ग को उनकी टिप्पणी से कोई प्रभाव नही पड़ता इसके साथ ही काफी समय से पटवारी वर्ग के मानदेय का लम्बित मामले कोल लेकर भी मंत्री से चर्चा हुई है राजस्व मंत्री मानदेय बढाने को लेकर कमलनाथ को पत्र लिखेंगे साथ ही राजस्व मंत्री ने आश्वाशन दिया है कि 6 महीने के अन्दर पटवारियों का मानदेय बढा दिया जाएगा।

पटवारी संघ ने की हड़ताल स्थगित..
पटवारियों से चर्चा के बाद मंत्री गोविन्द सिंह ने बताया कि किसानों की परेशानी को देखते हुए पटवारी संघ से यह हड़ताल स्थगित की है। जीतू पटवारी ने अपने दिए गए बयान को लेकर खेद व्यक्त किया है साथ ही जातू पटवारी ने पटवारी समुदाय से फोन मे चर्चा कर भी खेद व्यक्त किया है इसलिए सभी पटवारी दोबारा अपने अपने काम पर लौट गए हैं। वहीं मानदेय की व्रद्धि को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को मैं पत्र लिखकर पटवारी वर्ग की बात रखूंगा। लिहाजा जल्द ही पटवारियों को मानदेय की मांग को पूरा कर दिया जाएगा।