Loading...
अभी-अभी:

नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर ने सरकार पर साधा निशाना कहा, सरकार ने सिर्फ आश्वासन दिया है..

image

Oct 5, 2019

सचिन राठौड़ : बड़वानी नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर जमकर साधा निशाना है। नर्मदा चुनौती सत्याग्रह खत्म करवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा दिए गए आश्वासनों को पूरा नहीं करने का उन्होंने आरोप लगाया है। इसके साथ ही बांध के पानी के चलते जिन लोगों की खेती बर्बाद हुई है उनका सही सर्वे नहीं होने का भी आरोप लगाया है।

सरकार ने दिया सिर्फ आश्वासन
बता दें कि मेधा पाटकर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मेधा पाटकर का कहना है कि नर्मदा चुनौती सत्याग्रह खत्म करवाते समय राज्य सरकार द्वारा जिन बातों के आश्वासन दिए गए थे उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है। आवाज के लिए 5 लाख 80 हज़ार एकमुश्त देने जैसे निर्णय के साथ ही फसल की नुकसानी का सर्वे करने की जो बात हुई थी। उस पर भी सही ढंग से काम होता दिखाई नहीं दे रहा है। साथ ही वह कहती है की चारागाह की जमीन डूब चुकी है। ऐसे में मवेशियों के लिए पर्याप्त जगह नहीं और ना ही चारा उपलब्ध हो रहा है। चारा शिविर का खूब बोलबाला हुआ लेकिन एकाध जगह पर कुछ क्विंटल चारा रखने के बाद सही व्यवस्था नहीं हुई, ऐसे में पशुओं के पालन को लेकर संकट आ चुका है और पशुओं के ऊपर जो खर्चा था वह दुगना हो गया है। ऐसे में दूध व्यवसाइयो के सामने कारोबार को जिंदा रखने का संकट पैदा हो चुका है।

मेधा पाटकर ने सरकार पर साधा निशाना
गौरतलब है कि पुर्नवास स्थलों पर पानी का संकट आदि चीजों को लेकर भी मेधा ने जमकर सरकार पर निशाना साधा और कई तरह के मध्य प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किए है। इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में 23 अगस्त को ग्राम जांगरवा में प्रशासन द्वारा मकान खाली कराए जाने के दौरान हुई वृद्ध की मौत के मामले में प्रेस कांफ्रेंस में शामिल वृद्ध के भतीजे संजय मंडलोई ने आरोप लगाया कि उस समय हमें प्रशासन द्वारा विभिन्न तरह के आश्वासन दिए गए थे लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं दिया गया है