Sep 18, 2018
राजेश निम्भोरकर - महानगरों की तर्ज पर बुरहानपुर में भी पुलिस मुख्यालय के आदेश पर शहर के चप्पे चप्पे पर हाई क्वालिटी के एचडी कैमरे लगा दिए गए है अब तीसरी आँख से पुलिस की चप्पे चप्पे पर नजर बनी रहेगी जिससे आमजन को तो राहत मिलेगी ही वहीं अपराधों पर भी एक बड़ा अंकुश लगेगा शहर में करीब 30 स्थानों पर 178 कैमरे लगा दिए गए है।
यह कैमरे शहर के सभी प्रमुख चौराहा से लेकर इंदौर इच्छापुर हाइवे मार्ग तक लगाए गए है कैमरे इतने हाई क्वालिटी के है कि वाहन के नम्बरो के साथ व्यक्ति का चेहरा भी आसानी से देखा जा सकता है इतना ही नही कैमरे रात में भी इसी क्वालिटी में अपना काम करेंगे सीसीटीवी कैमरे लग जाने से शहर में होने वाली गतिविधियों की अब पुलिस की नजर बनी रहेगी।
साथ ही सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस को अपराधियो तक पहुंचने में भी आसानी होनी सीसीटीवी कैमरे लग जाने से पुलिस विभाग को अपराधियों को पकड़ने में होगी आसानी शहर के 30 स्थानों पर 178 कैमरे लगाये गये है।








