Loading...
अभी-अभी:

ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, शिवराज सिंह हाय हाय के लगाए नारे

image

Nov 5, 2018

आदर्श पाराशर : मध्यप्रदेश के bjp सरकार अंतिम छोर पर खड़े हुए व्यक्ति को मूलभूत सुविधाएं देने की ताल ठोककर वोट की राजनीति करती है वही आजादी से लेकर आजतक सरकारी योजनाओं से कोसो दूर है रायसेन जिले उदयपुरा विकासखंड के दर्जनों गाँव जिसमें ग्राम पंचायत टिमरावन के सारंगपुर के ग्रामीणों ने 2018 के चुनाव का सामूहिक वहिष्कार किया ।

जहाँ रायसेन जिले में एक नही तीन तीन के कैविनेट मंत्री एवं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सांसद होते हुए भी ये ग्राम सरकार की जनहेतिसी एवं मेहत्वाकांची योजनाओं के लाभ से वंचित है ग्राम पंचायत टिमरावन के ग्राम सारंगपुर में डेढ़ हज़ार से अधिक मतदाता रहते है वही इस गाँव के लिए न सड़क न पानी न सरकारी योजनाओं का लाभ मिला वही आज़ादी से लेकर आजतक गाँव एवं गाँव से बाहर निकलने के लिए कोई सड़क नही है किसानों के खेतों में से निकलकर आना जाना पड़ता है वही किसान अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए इन ग्रामीणों का निकलने का मार्ग बंद कर देते है।

जहाँ सरकार स्कूली बच्चों के लिए सुविधाओं की बात करती है वहीं यहाँ के स्कूली बच्चों के लिए दल-दल कीचड़ में से जान झोखिम ड़ालकर पड़ने को मजबूर है वही रास्ता नही होने बच्चे शिझा अभाव में स्कूल पड़ना छोड़ देते है वही ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि एवं विधायक से कई वार गुहार लगा चुके है लेकिन कोई लाभ इन ग्रामीणों को नही मिला। सरकार की झूठे आश्वासन से परेशान होकर चुनाव बंदी का फैसला लिया और चुनाव का वहिष्कार कर डाला ।

इस गावं के गुसाये ग्रामीणों ने शिवराज सिंह हाय हाय के नारे लगाए।आजादी से लेकर आज तक इन ग्रामीणों को लाभ नही मिला हैं।इन ग्रामीणों की आँखे तरस गई कि आज नही तो कल सड़क बनेगी लेकिन सरकार बदलती रही ,विधायक बनते रहे लेकिन नही मिली सड़क।सरपंच ने भी स्वीकार किया कि इस गावं में कोई सड़क नही हैं।आखिर आखरी रास्ता ग्रामीणों ने अपनाया सामूहिक चुनाव बहिष्कार। बहीं बीजेपी प्रवक्ता ब्रज गोपाल लोया ने कहा कि सरकार इस और पहल कर रही हैं और जल्दी सड़क व्यवस्था की जाएगी।