Loading...
अभी-अभी:

हिमालयन हाइट्स में युवती की छत से गिरने से मौत, सेक्स रैकेट का मामला उजागर

image

Nov 5, 2018

हेमंत शर्मा : राजधानी के हिमालयन हाइट्स में कुछ दिनों पहले एक युवती की छत से गिरने की वजह से मौत हो गई थी, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम वहां पंहुची और मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में ये बात सामने आया था की मृतका कोलकाता की रहने वाली है और उसे देहव्यापार के लिए यहाँ बुलाया गया था लेकिन इसी दौरान युवती के बॉयफ्रेण्ड से उसकी फोन पर लड़ाई हो गई और उसने छत से कूद कर अपनी जान दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो सेक्स रैकेट का मामला सामने आया। जिसके बाद मामले की गहनता से जांच की गई और मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें युवती के छत से गिरने की जानकारी मिली थी जिसके बाद उसके जांच में पंहुची पुलिस की टीम ने पाया की वहां मामला कुछ और ही है जिस लड़की की मृत्यु हुई थी उसे कोलकाता से यहाँ देहव्यापार के लिए बुलाया गया था उसके साथ एक और युवती भी आई थी, जिससे पूछताछ में इस पुरे ही मामले का खुलासा हुआ। युवती नर बताया की उसे फोन के माध्यम से रायपुर निवासी मनीष चंदवानी व उसके दोस्त कमल पठानी, और प्रियंका अग्रवाल ने रायपुर आने को कहा था और ये भी कहा था की उसके लिए यहाँ अच्छी जॉब है। जिसके बाद 24 अक्टूबर को वो रायपुर पहुंची, रायपुर पहुंचने के बाद आरोपी मनीष ने प्रार्थिया को धमकाया कि तुम यहां तक आ गयी हो तो अब देह व्यापार में शामिल होना पडेगा अन्यथा तुम्हें बदनाम कर देंगे।

इसके साथ ही युवती को आर्थिक लाभ का प्रलोभन भी उन्होंने दिया। ऐसी स्थिति से युवती भयभीत हो गई और बदनामी के डर से मनीष चंदवानी के पिरदा स्थित किराये के घर में रूकी रही। जिसके बाद आरोपी मनीष चंदवानी के द्वारा मोबाईल पर लोकेन्टों तथा अन्य एप्लीकेशन के माध्यम से लड़कियों का फोटो अपने ग्राहकों को भेजकर देह व्यापार हेतु सौदा किया जाता रहा। इस कार्य में उसका दोस्त कमल पठानी व प्रियंका अग्रवाल प्रार्थिया व अन्य लड़कियों को ग्राहकों के पास भेजने में मनीष चंदवानी को सहयोग करने लगे। ये पहले तो अपना नंबर उस वेबसाईट पर डाले और जब ग्राहकों का फ़ोन आने लगा तो व्हाट्सअप्प के जरिये उन्हें युवतियों की फोटो भेज डील करते लेकिन इनका ये खेल ज्यादा दिन नहीं चल सका और युवती की मृत्यु हो गइ और मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने फ़िलहाल मामले में शामिल तीन आरोपी मनीष चंदवानी, कमल पठानी और प्रियंका अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे पूछताछ कर जेल भेज दिया जा रहा है, वहीँ लोकैंटो वेब साईट में और भी करीब 40 लोगों के नाम रायपुर से पाए गए हैं, जिनकी पतासाजी कर उन पर भी कार्यवाही करने की बात पुलिस कर रही है।