Loading...
अभी-अभी:

शहपुरा के जिला सहकारी बैंक में चोरी, करीब 90 लाख की राशि पर चोरों ने किया हाथ साफ

image

Feb 20, 2019

प्रेम सिंह- एक और चोरी की वरदात को चोरों ने दिया अंजाम। घटना है जबलपुर शहपुरा के जिला सहकारी बैंक की, जिसमें अज्ञात चोरों ने एक बड़ी चोरी को अंजाम देते हुए करीब 80, लाख 90 हजार 447, रु बैंक की तिजोरी में रखे हुये थे,उस  पर हाथ साफ किया है। घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है। कल करीब 10 बजे जब कर्मचारी ने बैंक खोला तो पाया कि पीछे की खिड़की टूटी हुई है। साथ ही बैंक का लॉकर भी टूटा हुआ है, जिसमें रखे 80 लाख, 90 हजार रुपयों में से 40 हजार रुपये शेष बचे तिजोरी में और बाकी  चोरी हो चुके है। इस चोरी में एक बात और सामने आ रही है कि बीते एक साल से बैंक के सीसीटीवी कैमरे बंद है।

इस घटना से बैंक की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ खड़े हुए

इधर वारदात के बाद एसपी अमित सिंह स्वयं मौके पर पहुँच गए है।जानकारी के मुताबिक मंगलवार को शाम 4 बजे आये  बैंक में 50 लाख रु रखे गए थे।अज्ञात चोरों ने चोरी को अंजाम देने के लिए पहले गैस कटर से खिड़की को काटा और उसके बाद बैंक के लाकर तक भी गैस कटर ले जाकर उसे काटा गया।इस दौरान लाखों के नोट भी जल गए है।जिला सहकारी बैंक में हुई इतनी बड़ी चोरी से कई सवाल खड़े हो रहे है। सवाल यह उठता है कि मंगलवार को ही बैंक में 50 लाख रुपये जमा किए गए, जो कि जबलपुर की बैंक से आये थे और अगले ही दिन चोरी हो गये। क्या चोरों को जानकारी थी कि बैंक में इतनी बड़ी रकम रखी हुई है और बैंक के सीसीटीवी कैमरे भी बंद है। हैरान करने वाली बात यह है कि बैंक में चौकीदार की तैनाती भी नहीं है। जबकि क्षेत्र में पुलिस अक्सर गश्त कर रही होती है, और उन्हें ज़रा भी भनक नहीं लगी। बहरहाल इन तमाम सवालों के  बीच एसपी अमित सिंह मौके पर पहुँच गए हैं और घटना की व्यापकता से जांच की जा रही है।