Loading...
अभी-अभी:

पैरा के ढेर में आग लगने से दो मासूम जिंदा जले, पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश

image

Feb 20, 2019

शिवराम बर्मन : डिंडोरी जिले के थाना शहपुरा ग्राम रयपुरा के आमाटोला में बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे के आसपास दो मासूम पैरा मे आग लगने से जलकर काल के गाल में समा गये जिसके बाद रयपुरा सहित आसपास के क्षेत्र में घटना की जानकारी लगने के साथ ही मातम का माहौल व्याप्त हो गया। वही घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

इस पूरे मामले में नायब तहसीलदार योगेष मेश्राम ने कहा कि जल्द ही दोनो पीडित परिवारों को प्रशासन के द्वारा निर्धारित सहायता राषि चार चार लाख रू प्रदान की जाएगी। मामले में सबसे बडा सवाल यह है कि आखिर पैरे के ढेर मे आग कैसे लगी व बच्चे वहां तक कैसे पहुंचे जिस पर अभी संशय बना हुआ है।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रयपुरा के आमाटोला मे स्थित विनोद सिह एवं उसके सगे भाई खुशी सिह मरावी के घर है पास ही दोनो घरों के बीच में बाड़ी है। जहां पर धान एवं कोदो का पैरा रखा हुआ था। आंगनवाडी से लौटने के बाद मासूम पंकज मरावी पिता विनोद सिंह उम्र पांच साल एवं वासू पिता खुशी सिह चार साल बाडी मे लगे चना को तोडकर खाने के लिए गये थे  करीब तीन बजे के आसपास बाडी मे रखे धान व कोदो के पैरा के ढेर से अचानक आग की लपटे उठते देख ग्रामीण नत्थे एवं अन्य स्थानीय नागरिकों ने पानी डाल कर आग बुझाने लगे। उसी दौरान पैरा के ढेर से राख हटाने पर दोनो मासूमो के शव बुरी तरह जले मिले दोनों मासूमों को पैरा के ढ़ेर से बाहर निकाला जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई,पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बधाते हुए, मोके पर शवो का पोस्टमार्डम कर मामले की जांच में जुटी।