Jul 6, 2018
लगातार हो रही चोरी की वारदात से क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है मंदिरों में चोरी कुक्षी तहसील से महज 9 किलोमीटर की दूरी पर बसे गाव कापसी व बड़ग्यार गांव में बीती रात हुई आई माता मंदिरों में लाखों रुपए के छत्र कंगन हार मंगलसूत्र इत्यादि पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया बुधवार गुरुवार के मध्य रात्रि में चोरों ने दोनों निकट के गांव पर धावा बोलकर श्रंखलाबद्ध मंदिरों के सामान की चोरी की गई।
दो स्थानों पर आई माता मंदिर वह रामदेव बाबा के मंदिर में चोर लगभग 300000 के आभूषण ले गए धार से आई FACL की टीम व डॉग स्कॉट की टीम द्वारा जांच कर आरोपियों को पकड़ने के व्यापक प्रयास प्रारंभ कर दिए घटना पश्चात दोनों गांव के लोगों ने पुलिस थाना कुक्षी पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई कुक्षी थाना अंतर्गत लगातार चोरी की घटनाओं ने जनता को झकझोर कर रख दिया है।
इसके एक हफ्ते पूर्व भी तहसीलदार कुक्षी वह बीजेपी के नेता के घर पर भी चोरों ने घटना को अंजाम दिया तहसीलदार कुक्षी के सर्विस रिवाल्वर का भी अभी तक कोई पता नहीं चल पाया लगातार हो रही चोरियों से आम जनता परेसान है वहीं थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।








