Loading...
अभी-अभी:

आज तीन घंटे बंद रहेंगी निजी अस्पतालों की सेवाएं

image

Nov 16, 2016

भोपाल। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े प्रदेशभर के करीब 9 हजार डॉक्टर बुधवार को तीन घंटे काम नहीं करेंगे। इस दौरान सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक निजी अस्पताल व क्लीनिक बंद रहेंगे। इससे ओपीडी के समय मरीजों को इलाज मिलने में मुश्किल हो सकती है। हालांकि प्राइवेट अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी।

इसके पहले सभी डॉक्टर सुबह गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) पर इकठ्ठा होंगे। यहां से अपनी मांगों को लेकर वे संभागायुक्त कार्यालय तक रैली निकालेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन संभागायुक्त को दिया जाएगा।

यह जानकारी एसोसिएशन के मप्र चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. पीसी चंदेल ने दी। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार एमसीआई को समाप्त कर इंडियन मेडिकल कमीशन लाना चाहती है। इसमें देशभर से 20 सदस्य होंगे, जो केन्द्र सरकार द्वारा मनोनीत किए जाएंगे। इससे एमसीआई का वर्तमान लोकतांत्रिक ढांचा समाप्त हो जाएगा।

अभी एमसीआई के चुनाव होते हैं, जिसमें हर राज्य से सदस्य चुने जाते हैं। डॉ. चंदेल के मुताबिक सरकारी क्षेत्र के डॉक्टर भी विरोध-प्रदर्शन का समर्थन करेंगे। हालांकि वे हड़ताल में शामिल नहीं होंगे पर वे काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। मप्र में करीब 4 हजार मेडिकल ऑफिसर और 1600 चिकित्सा शिक्षक हैं।

यह हैं प्रमुख मांगें

- हर डॉक्टर को अपनी पैथी में इलाज करने की अनुमति देना चाहिए। सरकार कमीशन के जरिए यूनानी, होम्योपैथी व आयुर्वेद डॉक्टरों को एलोपेथी में प्रेक्टिस करने की अनुमति देगी। हम इसका विरोध कर रहे हैं। 

- पीसी पीएनडीटी एक्ट में दस्तावेजों में थोड़ी-सी कमी होने पर सजा का प्रावधान है। इससे डॉक्टर परेशान रहते हैं। इसमें थोड़ी छूट दी जाए।

- लापरवाही के मामले में उपभोक्ता न्यायालय करोड़ों रुपए का मुआवजा देने का फैसला सुना देते हैं। डॉक्टर इतना पैसा नहीं दे पाते हैं। मुआवजे की अधिकतम राशि तय होना चाहिए।