Loading...
अभी-अभी:

शहडोल उपचुनाव में किसकी जीत और किसकी हार

image

Nov 16, 2016

शहडोल। शहडोल लोकसभा उपचुनाव में जीत और हार से पहले कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जोर से लगे है। संसदीय सीट में सबसे बड़ा मतदाता आदिवसी गर्व तीन हिस्सों में बंटता नजर आ रहा है। क्योंकि चुनाव मैदान में उतरी तीन प्रमुख पार्टियों कांग्रेस, भाजपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और सभी अन्य उम्मीदवार आदिवासी समुदाय से हैं। ऐसे में वोटों का बंटवारा होना तय है। तीन प्रमुख पार्टियों और अन्य उम्मीदवारों में बीच आदिवासी वोटों का हिस्सा होने की स्थिति में सामान्य और अन्य जातियों के वोट निर्णायक भूमिका निभाएंगे।

अधर में हैं मुस्लिम वोट

क्षेत्र का मुस्लिम वोटर अभी अस्मंजस की स्थिति में है। वह निर्णय नहीं ले पा रहा है कि तीन पार्टियों में से किस के साथ जाए। क्योंकिस संसदीय क्षेत्र में जो स्थिति बनती दिखाई दे रही है उस आधार पर इस समुदाय को किस के पक्ष में जाने से पहले सोचना पड़ रहा है।

सामान्य ने चुप्पी साधी

संसदीय सीट पर ब्राह्मण और ठाकुर वोटर की संख्या अच्छी खास है। यह दोनों वर्ग भले ही आदिवासी जनसंख्या के बीच कम हों, लेकिन इन दोनों समुदायों का गांवों और शहरों में वर्चस्व है। साथ ही यह दोनों समुदाय व्यापार और सर्विस क्लास से होने के कारण ओपीनियन लीडर्स के रूप में काम करते हैं। किस पार्टि और प्रत्याशी की तरफ चुनाव की फिजा बदलना है यह दोनों सुदाय बखूबी कर सकता है। अभी इन समुदायों ने चुप्पी साध रही है। यह जिस तरफ जाएगा चुनाव का रुख उधर जा सकता है।