Loading...
अभी-अभी:

बड़वानी में व्यापारियों ने निकाली रैली, ऑनलाइन शॉपिंग पर रोक लगाने की कर रहे मांग

image

Oct 18, 2019

विजय शर्मा : सेंधवा में व्यापारी संघ द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए समस्त व्यापारी एसडीएम कार्यालय पहुँचे। जहाँ नारेबाजी करते हुए एसडीएम अंशु जावला को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर मांग की गई।

व्यापारियों का कहना है कि सरकार द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग पर रोक लगाये बड़ी बड़ी कंपनियां खुदरा बाजार में उतरकर देश में ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा दे रही है और भ्रामक प्रचार कर ग्राहकों को नकली माल देकर ऑनलाईन शॉपिंग के लिए प्रेरित कर रही है। जिस कारण छोटे व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया है। धीरे धीरे दुकाने बंद की कगार पर पहुँच गई है। जल्द ही सरकार द्वारा इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया तो बेरोजगारी बढ़ेगी और दुकानदारों का व्यापार चौपट हो जायेगा। इसलिए ऑनलाईन शॉपिंग बाजार को अपने नियंत्रण में कर तत्काल रोक लगायी जावे इस अवसर पर नगर के समस्त व्यापारी उपस्थित रहें।