Loading...
अभी-अभी:

सिरोह पहाड़िया पर निर्माण कार्यों को तोड़ने पहुंचा प्रशासनिक अमला, कांग्रेस विधायक ने किया विरोध

image

Oct 18, 2019

विनोद शर्मा : ग्वालियर की सिरोह पहाड़िया पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद निर्माण कार्यों को तोड़ने के लिए पहुंचे प्रशासनिक अमले को कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल के विरोध का सामना करना पडा। तुड़ाई अभियान की जानकारी मिलते ही ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल इलाके में पहुंच गए और स्थानीय लोगों के साथ चौपाल लगाकर बैठ गए।

कांग्रेस ने वचन पत्र में कही थी ये बात...
विधायक का कहना था कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में कहा था कि जो गरीब जहां रह रहा है उसे उस जमीन का पट्टा दिया जाएगा। लिहाजा इन गरीबों के आशियानों को नही उजाड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि वो कोर्ट के आदेश का पालन करते है लेकिन कोर्ट के फैसले के विरोध मे उन्होने रिव्यू पिटिशन दाखिल की है जिस पर दो दिन बाद सुनवाई है। लिहाजा प्रशासन को दो दिन के बाद ही कोई कार्यवाही करना चाहिए। 

गरीब हो जायेंगे बेघर
सत्तापक्ष के विधायक के आंदोलन के तेवर को देखते हुए प्रशासनिक अमला मौके पर खडा रहा लेकिन किसी भी तरह की तुड़ाई नही हो पाई। विधायक का यह भी कहना था कि दीपवाली नजदीक आ रही है ऐसे में अगर इन गरीबों को बेघर किया जाएगा तो आखिर ये कहा जाएँगे। वहीं तुडाई के डर से आसपास के लोगों में भी गुस्सा और डर देखा जा रहा है। फिलहाल मौके पर विधायक और प्रशासन दोनों ही मौजूद है लेकिन अभी तक कोई निर्णय नही लिया जा सका है कि आखिर तुडाई होगी कि नहीं।