Loading...
अभी-अभी:

हटा में अवैध रूप से रेत का परिवहन व भंडारण, खनिज विभाग की मिलीभगत से रेतमाफिया धड़ल्ले से कर रहे रेत का व्यापार

image

May 15, 2019

आकिब खान : एमपी के दमोह जिले के हटा में रेत के अवैध खनन में संलिप्त माफिया तू डाल-डाल तो मैं पात-पात की कहावत चरितार्थ कर रहे हैं एनजीटी उच्च न्यायालय और राज्य सरकार की कड़ी हिदायत के बाद भी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत का फायदा उठा कर रेत माफिया नदियों का सीना मशीनों से चीर रहे हैं और अधिकारी सिर्फ रटा - रटाया शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी काआ जवाब देकर पल्ला झाड़ रहे हैं हटा में अवैध तरीके से रेत का खनन बदस्तूर जारी है जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी  मगर यहां के रेत माफिया पर महरबान है रेत माफिया वही कर रहे हैं जो उन्हें भा रहा है हटा शहर में जगह जगह अवैध रेत का भंडारण किया गया है और धड़ल्ले से रेत माफिया ट्रेक्टर ट्राली से परिवहन भी कर रहे हैं।

प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा अवैध व्यापार
बड़े पैमाने पर रेत का अवैध व्यापार शासन प्रशासन की नाक के नीचे से जारी है रेत सुनार नदी व्यारमा नदी और पन्ना जिले के सीमावर्ती घाटो से सहित अन्य नदी व नालो से बिना रायल्टी रेत लाकर नगर से दूर स्थलो पर स्टाक बनाकर रखी जा रही है,अवैध उत्खनन और परिवहन पर भूले भटके कार्यवाही की जाती है,खनन माफियाओं पर खनिज महकमा महरबान है।

इस साल एक भी कार्यवाही नही
पिछले वर्षों के मुकाबले अब तक अवैध उत्खनन, परिवहन और स्टॉक पर शिकंजा कसने की बड़ी कार्रवाई नहीं हुई। 2019 के शुरुवात से अबतक खनिज विभाग ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नही की हैं। जबकि, हरदुआ से लेकर विजवार हारट से गैसाबाद से लगे पन्ना जिला तक अवैध रुप से रेत निकाली जा रही है और व्यारमा नदी से अवैध उत्खनन पर गैसाबाद क्षेत्र के ग्रामीणो ने पुलिस प्राशासन पर खुले शब्दो मे रेत परिवाहन करने का आरोप भी लग चुके हैं। वही हटा की बात की जाऐ तो वनविभाग के सामने ही दर्जनो ट्रक्टर ट्राली खुले आम अवैध रेट का कारोबार स्थानीय प्रशासन के संरक्षण प्राप्त होने के दम पर कर रहे है। 

अवैध परिवहन में प्रशासन के नुमाइंदे लिप्त
रेत का अवैध परिवहन में प्रशासन के नुमाइंदे लिप्त है,बताना मुनासिब है कि हटा नगर के आसपास ग्रामीण इलाको मे रेत गिट्टी डंप स्थलों से ट्रक, डंपर व ट्रैक्टर ट्रॉली रात हो य दिन एक स्थान से दूसरे जगह आसानी से रवाना हो जाते हैं। सड़कों पर थानों के सामने पुलिस चेकिंग होने के बाद भी रेत के अवैध परिवहन में लिप्त वाहन बड़ी ही आसानी से निकल जाते हैं। रेत से भरे वाहनों के निकलने का सिलसिला दिन रात नियमित रूप से चल रहा है।खनिज विभाग की मिलीभगत के दम पर खुले आम नगर की सडको पर अवैध रेत से भरे ट्रक्कर ट्राली देखे जा सकते है।