Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः कचरा फ्री कालोनी बनाने की तैयारी शुरू, सूखे कचरे को खरीदने के लिए तीन एजेंसियों को सौंपा काम

image

Aug 21, 2019

विकास सिंह सोलंकी- तीन बार स्वच्छता में हैट्रिक लगाने के बाद अब कचरा फ्री कालोनी बनाने की कवायद शुरू। कई रहवासी संघों से चल रही है बात। गीले कचरे का निपटान हर घर में होगा। सूखे कचरे को खरीदने के लिए तीन एजेंसियों को काम सौंपा। गाड़ियां सूखा कचरा खरीदने के लिए मोहल्ले-मोहल्ले जाऐंगी।

इंदौर नगर निगम दवरा लगातार स्वछता को लेकर ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं। अगर पहले की बात की जाए तो वार्डो में कचरा पेटी होती थी, उसके बाद कचरा पेटी हटाकर डोर टू डोर कचरा वाहन लगाए गए थे। परिवहन में हो रहे ज्यादा खर्च को देखते हुये शहर की कालोनियों को कचरा फ्री कालोनी बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसको लेकर रहवासी संघो से बातचीत का पहला दौर भी हो चुका है। शहर की कालोनियों में घर से निकलने वाले गीले कचरे का निपटान वहीं हो सकेगा, जबकि सूखे कचरे की ख़रीदी के लिए निगम द्वारा तीन एजेंसियों को काम सौंप दिया गया है। उनकी गाड़ियां सूखा कचरा खरीदने के लिए मोह्हले मोह्हले जाएंगी।

प्रयोग सफल होता है तो इससे नगर निगम के वाहनों पर खर्च होने वाले 20 करोड़ रुपये की बचत होगी

शहर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन केलिए निगम दवरा पांच सौ से ज्यादा छोटे बड़े वाहन दौड़ने पड़ते हैं और इसके अलावा बड़े वाहन ट्रांसफर स्टेशनों से कचरा ले जाने के लिए भी लगाए जाते हैं। इन पर हर साल करोड़ों की राशि खर्च होती है। इसी को लेकर इंदौर नगर निगम द्वारा नई रणनीति बनाई जा रही है, जिसको लेकर शहर की कालोनियों को कचरा फ्री बनाने की कवायद की जा रही है। इंदौर नगर निगम दवरा सूखा कचरा खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और प्रयोग के लिए कालानी नगर, परमाणु नगर, श्याम नगर, विजय नगर सहित अन्य कालोनियों को चिन्हित किया है। ढाई रुपये किलो में निगम द्वारा अधिकृत एजेंसियां द्वारा इन कालोनियों में प्रयोग स्वरूप सूखा कचरा जिसमें प्लास्टिक, कागज और खराब मेटल खरीदे जाएंगे। प्रयोग सफल होने पर इसे बड़े पैमाने पर लागू किया जाएगा। अगर निगम द्वारा किया जा रहा प्रयोग सफल होता है तो इससे इंदौर नगर निगम के वाहनों पर खर्च करने वाले 20 करोड़ रुपये की बचत होगी, वहीं शहर की कालोनियां कचरा फ्री भी हो जाएंगी।