Loading...
अभी-अभी:

जनजाति कार्यमंत्री के गृह जिले में छात्रावासों के हाल बेहाल, छात्रावास अधीक्षिका को तत्काल रूप से हटाने की माँग

image

Nov 23, 2019

शिवराम बर्मन : डिंडोरी में जनजाति कार्य विभाग कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के ग्रह जिले में छात्रावासों में रह रहे छात्र -छात्राओं की क्या स्थिति है आये दिन सामने आ रही है। वहीं विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में वर्षों से प्रभारी अधीक्षक जमे हुए हैं जिन्हें हटाने का साहस विभाग नहीं जुटा पा रहा है। ऐसा ही मामला आदिम जाति सीनियर कन्या छात्रावास किसलपुरी में सामने आया है,अधीक्षिका श्रीमती झमली धुर्वे एक ही स्थान पर 36 वर्षो से पदस्थ हैं। 

छात्रावास अधिक्षिका के मनमानी से त्रस्त छात्राओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर अधीक्षका को तत्काल हटाने की माँग की। छात्राओं ने शिकायत में आरोप लगाया है कि छात्राओं के खाते में सामग्री क्रय हेतु जमा राशि को अधीक्षका द्वारा सामग्री कृय करने के नाम पर माँग लिया जाता है किंतु सामग्री क्रय नहीं की जाती, छात्राए स्वयं घर से बिस्तर लाने मजबूर हैं वही इन दिनों ठंडी भी बढ़ती जा रही है। छात्राओं ने आरोप लगाया कि प्रतिदिन नाश्ता नहीं दिया जाता न ही अन्य सामग्री जैसे साबुन, तेल, झाड़ू भी छात्राएं घर से लाने पर मजबूर हैं। कलेक्ट्रेट पहुँचे छात्राएं अपनी व्यथा अधिकारियों को बताते हुए आवेदन दिया।